MOBILE IP RATING: क्या है फोन में IP67 और IP68 रेटिंग फोन के लिए कैसे जरूरी, जानिए कम्पलीट IP टेबल
MOBILE IP RATING: मोबाइल फोन लोग हमेशा अपने साथ रखते हैं. हर तरह के मौसम और हालात में ये हमारे साथ होता है. इसलिए आपके फोन को IP रेटिंग दी जाती है.
IP रेटिंग यानि कि INGRESS PROTECTION जिसका मतलब होता है किसी बाहरी कण को भीतर जाने से रोकना. इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (International Electrotechnical Corporation) के द्वारा IEC 60529 स्टैंडर्ड के तहत निर्धारित होते हैं. इस मानक से हमें पता चलता है, कि कोई डिवाइस बाहरी ऑब्जेक्ट जैसे धूल, धूप, नमी और पानी से कितने सुरक्षित हैं.
IP रेटिंग में क्या होते हैं अंक/ डिजिट
आपको IP रेटिंग के बाद दो अंक देखने के लिए मिल जाते हैं. जैसे कि IP67, इसमें पहला अंक SOLID OBJECT यानि कि ठोस पदार्थ से( धूल, मिट्टी, नुकीला सामान, हाथ, उंगली) से आपका फोन कितना सुरक्षित है ये दिखाता है.
इसकी रेंज 1 से 6 होती है. जिसमें 1 का मतलब सबसे कम और 6 का मतलब सबसे ज्यादा होता है.
वहीं दूसरे अंक यहां पर LIQUID यानि तरल पदार्थ जैसे नमी, पानी, चाय गिर जाना आदि से जुड़े हादसों में कितना सुरक्षित रहेगा. यह पानी में कितनी गहराई तक सुरक्षित रहेगा और कितना प्रेशर हैंडल कर पाएगा. इसकी रेंज 1 से 9 तक होती है जिसमें, 1 सबसे कम और 9 सबसे ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IP XX रेटिंग क्या है
IP XX का मतलब होता है 00. x यानि कि 0 जिसका मतलब हुआ कि यह डिवाइस बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है और इसे कोई सुरक्षा रेटिंग नहीं दी गई है. अगर पहला अंक x है मतलब की सॉलिड ऑब्जेक्ट से सुरक्षा नहीं है, वहीं दूसरा अंक x होना मतलब लिक्विड सुरक्षा जीरो है.
IP रेटिंग टेबल
सॉलिड ऑब्जेक्ट के लिए (पहले अंक के लिए)
0- किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं
1- 50 mm से बड़े सॉलिड ऑब्जेक्ट से सुरक्षा, जैसे हाथ की हथेली
2- 12.5 mm से बड़े ऑब्जेक्ट से सुरक्षा, जैसे हाथ की उंगली
3- 2.5 mm से बड़े ऑब्जेक्ट से सुरक्षा जैसे पतले तार, कीलें आदि
4- 1mm से बड़े सॉलिड ऑब्जेक्ट से सुरक्षा जैसे स्क्रू आदि
5- बेहद बारीक जैसे की धूल से भी सुरक्षित.
6- DUST TIGHT, यानि कि पूरी तरह से धूल से सुरक्षित. कम्पलीट वेक्यूम .
लिक्विड ऑब्जेक्ट (दूसरे अंक के लिए)
0- किसी तरह के लिक्विड से कोई सुरक्षा नहीं
1- केवल सीधे मोबाइल पर गिरने वाली बूंदों से सुरक्षा
2- डिवाइस पर 15 डिग्री में होने पर गिरने वाले पानी से सुरक्षा
3- सीधे डिवाइस पर 60 डिग्री पर गिरने वाले पानी, वाटर स्प्रे से सुरक्षा
4- किसी भी तरफ से गिरने वाले पानी से डिवाइस करीब 10 मं तक सुरक्षित रह सकता है.
5- कम प्रेशर वाले वाटर जेट, किसी भी तरफ से गिरने वाले पानी से डिवाइस सुरक्षित
6- ज्यादा ताकत वाले वाटर जेट और बड़े नोजल की पानी के धार से, किसी भी तरफ से गिरने पर सुरक्षित
7- 15 सेंटीमीटर से लेकर 1 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक कम प्रेशर में डूबने पर सुरक्षित रहेगा
8- 1 मीटर से ज्यादा गहराई में डूबने पर भी डिवाइस सुरक्षित रहेगा. कितनी देर और कितने तापमान तक सुरक्षित रहेगा ये कंपनी द्वारा बताया जाता है.
9- हाई प्रेशर पानी, तेज तापमान का पानी सभी से डिवाइस पूरी तरह सुरक्षित रहता है. ऐसी सुरक्षा वाहनों में देखी जाती है.