दूरसंचार कंपनियों के बीच प्राइस वार लगातार जारी है. इसी क्रम में वोडाफोन एक साल के लिए सबकुछ फ्री वाला प्लान लेकर आई है. इसमें 1999 रुपये का एक बार रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिन यानी एक साल तक 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा. यानी आपका प्रतिदिन के हिसाब से करीब 5.48 रुपये एक साल तक खर्च होगा जिसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट और अलिमिटेड कॉल सुविधा मिलेगी. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह सालाना प्लान पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर दिन 100 एसएमएस भी

वोडाफोन के इस मोबाइल प्रीपेड प्लान में यूजर को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा. इस प्लान में यूजर को हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी ने हाल में 119 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है. इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 1जीबी डेटा मिलेगा. इसमें मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कम लेकिन कॉलिंग का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए ही पेश किया गया है.

 

 

154 रुपये का प्लान

वोडाफोन ने 154 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स की 6 महीने के लिए इनकमिंग कॉल फ्री हो जाएगी. इसमें आपको अन्य प्लान की तरह फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा नहीं मिलेगी. हां, वोडाफोन ग्राहक इस प्लान में वोडाफोन से वोडाफोन कॉलिंग के लिए 600 मिनट का लाभ ले सकेंगे.