Vodafone ने यहां शुरू किया 5G का कॉमर्शियल टेस्ट, बिना रुके चलता है 4के वीडियो
Vodafone ने मैड्रिड और बार्सिलोना में 5G सेवा उपलब्ध कराने के लिए वाणिज्यिक प्रायोगिक परीक्षण पूरा कर लिया है.
ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने मैड्रिड और बार्सिलोना में 5G सेवा उपलब्ध कराने के लिए वाणिज्यिक प्रायोगिक परीक्षण पूरा कर लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह यूरोप में अपने नेटवर्क को 5G में बदलने के लिए तैयार है. कंपनी की यूरोप के प्रमुख शहरों में 2019 में 5G सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी के बयान के अनुसार, वोडाफोन दुनिया की पहली ऐसी दूरसंचार कंपनी है जो अपने 5G नेटवर्क पर 5G स्मार्टफोन को जोड़ेगी. वोडाफोन 2019 की दूसरी छमाही में प्रमुख यूरोपीय शहर में 5G सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है.
कंपनी का दावा है कि तीन 5G स्मार्टफोन के साथ चार सप्ताह किए गए प्रायोगिक परीक्षण के दौरान उसने पाया कि 4K वीडियो को उसके नेटवर्क पर बिना रुके देखा जा सका.
आपको बता दें कि इससे पहले दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ग्वांगझोउ बायुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5जी बेस स्टेशन शुरू किया गया था. इसके साथ ही यह देश का पहला 5G सुविधा वाला हवाई अड्डा बन गया. इस नेटवर्क की रफ्तार वर्तमान 4जी नेटवर्क से करीब 50 गुना अधिक तेज है जो 1.14 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक पहुंच सकता है. बेस स्टेशन का निर्माण चीन में यूनिकॉम के ग्वांगझोउ शाखा ने की है. ग्वांगझोउ बायुन दक्षिण चीन का एक प्रमुख हवाई अड्डा है जहां 90 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों के विमानों का आना-जाना है.