आ रहा है VIVO का नया स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, फीचर्स और बैटरी है जबरदस्त
VIVO: इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15000-20000 रुपये के बीच रह सकती है. इसकी खरीदारी फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा.
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी VIVO आगामी 3 जुलाई 2019 को अपना नया स्मार्टफोन VIVO Z1Pro पेश करेगी. बहुप्रतीक्षित इस स्मार्टफोन के लिए कहा जा रहा है कि इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन शानदार होंगे. हालांकि इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि माना जा रहा है कि इसकी कीमत 15000-20000 रुपये के बीच रह सकती है. इसकी खरीदारी फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने नए स्मार्टफोन वीवो जेड1 प्रो को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया है.
कैमरा सेट काफी आकर्षक
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में बैक में एलईडी फ्लैश के अलावा तीन कैमरों के सेट अप है. तीनों कैमरे क्रमश: 16MP, 8MP औऱ 2MP से लैस होंगे. इसके अलावा शानदार सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32MP का है. इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है. इस फोन में ज्यादा फोटो या वीडियो शेयर करने वालों को एक खास अनुभव मिलेगा. इसमें नाइट शॉट, पोट्रेट शॉट, एआई शॉट, रेलगुलर शॉट और रेगुलर सेल्फी का विकल्प मिलेगा.
पावर जबरदस्त
वीवो जेड1 प्रो स्मार्टफोन में दमदार 5000एमएएच की बैटरी है जो आपको जबरदस्त पावर बैक अप प्रदान करती है. इस स्मार्टफोन में बैटरी फुलचार्ज पर 21 दिन स्टैंडबाय टाइम, 40 घंटे कॉलिंग, 14 घंटे गूगल मैप्स, 13 घंटे यूट्यूब और 7.5 घंटा PUBG गेम खेलने की अनुमति देती है.
प्रोसेसर भी है खास
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SD712 प्रोसेसर, 10nm चिपसेट एड्रेनो 616जीपीयू से लैस है. इसमें लगा SD712 प्रोसेसर भारत में पहला ऐसा प्रोसेसर है. स्मार्टफोन की स्पीड भी अच्छी है. वीडियो गेम खेलने में यह अच्छा अनुभव कराएगा. आगामी 3 जुलाई को इस स्मार्टफोन पर से पर्दा पूरी तरह उठ जाएगा.