Vivo ने आज अपना Vivo V23 Series स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया है, जो की एक 5G सीरीज है. बता दें कंपनी ने हाल ही में अपना स्लिम ट्रिम Vivo Y21T स्मार्टफोन भी पेश किया था, जो सबसे पहले इंडोनेशिया में पेश किया गया. दोनों स्मार्टफोन की बॉडी काफी अट्रेक्टिव है. आइए बताते हैं आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स से जुड़े शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में.   

Vivo V23 Series स्मार्टफोन लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo V23 को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉ्न्च कर दिया है. ये भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो कलर चेंजिंग बैक पैनल ऑप्शन (Fluorite AG Glass) के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 3D कर्व्ड के साथ आती है. सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए गए हैं. पहला कैमरा है 50MP और दूसरा 108MP. डुअल कैमरा इस स्मार्टफोन को बेहद खास एक्सपीरियंस देने वाला है. 

Vivo V23 Series की भारतीय कीमत 

Vivo V23 के बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है. वहीं, इसका टॉप 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 34,990 रुपये में मिलेगा. वहीं, Vivo V23 Pro 5G का बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 38,990 रुपये में आता है. जबकि, इसका टॉप 12GB RAM + 128GB वेरिएंट 43,990 रुपये में आता है. इस स्मार्टफोन को आज यानी 5 जनवरी से प्री-बुक कर सकते हैं. इन दोनों स्मार्टफोन को Sunshine Gold और Stardust Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Vivo V23 Series की स्पेसिफिकेशन

Vivo V23 Series 6.44 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में भी नॉच फीचर दिया गया है, जिसमें दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. फोन की RAM को वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है. बैटरीकी बात करें, तो वो इसमें 4,200mAh दी गई है. इसके अलावा ये Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देश में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है.

Vivo Y21T की कीमत 

Vivo Y21T को इंडोनेशिया में IDR 3,099,000 (लगभग 16,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है. ये कीमत सिंगल 6GB + 128GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन की है. इसे दो कलर ऑप्शंस Midnight और Pearl White कलर में आप खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Vivo Y21T की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y21T में 720×1600 पिक्सल वाली 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. (Vivo Y21T Specifications) डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. भारतीय वैरिएंट में 6.58-इंच FHD+ (2408 x 1080 पिक्सल) 90Hz डिस्प्ले (LCD) होने की उम्मीद है. इसकी बॉडी बाकि के विवो Y सीरीज स्मार्टफोन की तरह ही प्लास्टिक बिल्ड है. साथ ही ये डुअल सिम स्लॉट के साथ Android 11 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर रन करता है. 

Vivo Y21T के फीचर्स

Vivo Y21T के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक साइड में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Vivo Y21T Camera) फोन में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Vivo Y21T में ये फीचर्स भी हैं शामिल

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम, 4G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM radio, USB Type-C और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. (Vivo Y21T Other Features) इस डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध है. इसका साइज 164.26×76.08x8mm और वजन 182 ग्राम है.

Vivo Y21T की बैटरी

Vivo Y21T में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. (Vivo Y21T Battery) स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.