Vivo Y21e launched in India: स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Y21e को लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की धांसू बैटरी मिलती है. Vivo के इस Y21e स्मार्टफोन में यूजर्स को Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है. 

क्या है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीवो के Y21e स्मार्टफोन में यूजर्स को 3GB+64GB स्टोरेज और 0.5GB एक्सटेंडेड रैम मिलता है. कस्टमर्स के लिए यह दो कलर ऑप्शन - मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो में उपलब्ध है. इसकी कीमत 12,990 रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर योगेंद्र श्रीरामुला ने कहा, "vivo Y-Series का लक्ष्य उन मिलेनियल्स के लिए है, जिन्हें इमर्सिव एक्सपीरियंस और बेहतर तकनीक की तलाश है. इस लॉन्च के साथ, हम ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में स्मार्टफोन की एक विविध रेंज की पेशकश करके एक मजबूत पोर्टफोलियो स्थापित करने की उम्मीद करते हैं."

कैमरा परफॉरमेंस

वीवो Y21e यूजर्स को एक हाई-डेफिनिशन फोटोग्राफी देने का वादा करती है. इसमें यूजर्स को 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा मिलता है, जो सुपर HD रिकॉर्डिंग के साथ बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस देता है. इसके अलावा कस्टमर्स को एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है, जिससे आप कैसी भी रौशनी में शानदार सेल्फी ले सकते हैं.

अन्य फीचर्स

विवो Y21e में यूजर को 18W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है, जो इस स्मार्टफोन को पावर बैंक में बदल देगा. स्मार्टफोन का 'मल्टी टर्बो 5.0' फीचर डेटा कनेक्शन, सिस्टम प्रोसेसर स्पीड को बढ़ाता है और पावर सेविंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है.