6GB+1GB एक्सटेंडेड RAM के साथ Vivo Y20T लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivo Y20T Launch: Vivo Y20T में कंपनी ने Extended RAM 2.0 टेक्नोलॉजी दी है. इसके अलावा फोन में 6GB की RAM दी गई है, जिसे एक्सटेंड किया जा सकता है.
Vivo ने वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Vivo ने वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Vivo Y20T Launch: अगर बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो वीवो आपके लिए एक बेहतरीन और दमदार पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन लेकर आया है. कंपनी ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y20T है और कंपनी ने इसमें Extended RAM 2.0 टेक्नोलॉजी दी है. इसके अलावा फोन में 6GB की RAM दी गई है, जिसे एक्सटेंड किया जा सकता है. कंपनी ने ये स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. आइए इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं...
Vivo Y20T के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y20T में कंपनी ने डुअल सिम सपोर्ट दिया है. कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड 11 दिया है, जो FunTouch OS 11.1 के साथ काम करता है. इस फोन में कंपनी ने 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. इस फोन में सेल्फी के नीचे नॉच भी दिया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
a
कंपनी ने दिया ये प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर (Processor) की बात करें तो कंपनी ने इसमें Qualcom Snapdragon 662 दिया है. साथ में 6GB RAM और 1GB एक्सटेंडेड RAM दी गई है. फोन में 64GB की स्टोरेज है. कंपनी ने बताया कि इस स्टोरेज को माइक्रो SD की कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया Vivo Y20T
कंपनी ने बताया कि गेमर्स के लिए इसमें Ultra Game Mode, Esports Mode, 4D Game Vibration और Game Picture-in-Picture और Multi Turbo 5.0 भी दिया गया है.
सेल्फी कैमरा में पोट्रेट मोड भी मौजूद
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्श सेंसर है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा में पोट्रेट मोड भी है.
इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल बैंड Wifi, 4G, Bluetooth V5, Micro USB Port दिया है. ये फोन साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. फोन में कंपनी ने 5000 mAh बैटरी दी है. साथ में 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Vivo Y20T की भारत में कीमत
कंपनी ने फोन की कीमत 15,490 रुपए रखी है. इस फोन को Obsidian Black और Purist Blue कलर के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन को वीवो ई स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है.
11:55 AM IST