Vivo Y200 Pro launch in India: Vivo ने इंडियन मार्केट में Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम Y Series को एक्सपेंड किया है. इस स्टाइलिश स्मार्टफोन में 3D Curved डिस्प्ले जोड़ी गई है, जो कि इस सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन बन गया है. खास बात ये कि इसमें 64MP OIS Anti-Shake कैमरा है, जो कि Portrait और Night Mode के साथ फ्लैगशिप इमेजिंग एक्लसीरियंस देता है. 3D Curved Display के साथ, Vivo Y Series में पहली बार यूजर्स को दमदार कैमरा सेटअप, शानदार परफॉर्मेंस और भी बेहतर एक्सपीरियंस मिलते हैं. 

Vivo Y200 Pro की डिजाइन, कीमत और ऑफर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Y200 Pro 5G की एलीगेंट डिजाइन है, जिसे दो सूपीरियर कलर ऑप्शन- Silk Green और Silk Black में लॉन्च किया जाएगा. इसके एक ही वेरिएंट 8GB+128GB में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत है 24,999 रुपये. ग्राहक आज से ही इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart, वीवो के इंडिया ई-स्टोर और ऑल-पार्टनर रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कस्टमर्स इसे SBI Card, IDFC First Bank, IndusInd Bank, और Federal Bank के कार्ड से खरीद पर 2,500 तक का दमदार ऑफर पा सकते हैं. वहीं अगर आप EMI ऑप्शन पर खरीदना चाहते हैं तो आप रोजाना 45 रुपये देकर खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको V-Shield प्रोटेक्शन जैसे एडिशनल बेनेफिट्स मिलेंगे. 

Vivo Y200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • Display- 3D Curved
  • Refresh Rate- 120Hz
  • Weight- 172gm
  • Processor- Snapdragon 695 5G
  • Battery- 5000 mAh, 44W फास्ट चार्जर, Funtouch OS 14
  • RAM- 8GB + 8GB
  • Storage- 128GB

Top-Notch हैं कैमरा कैपेबिलिटीज

Vivo Y200 Pro 5G में 64MP का OIS Anti-Shake Portrait कैमरा मिलता है, जो हाई क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक करता है. इसमें Bokeh Flare Portrait फीचर भी है, जो पर्सनेलाइज्ड टच के लिए इफेक्ट्स देता है. Y200 Pro में Super Night Mode है, जो बेहतर Night फोटोग्राफी करता है. Low Light में तो ये ब्राइटनेस, विविडनेस से लेकर शानदार क्लैरिटी देता है. 

दमदार है बैटरी और परफॉर्मेंस 

इस स्मार्टफोन में 5000mAh तक की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये Funtouch OS 14 पर रन करता है, जिसमें 8GB RAM मिलती है. साथ ही इसमें आपको 8GB RAM एक्सपेंड करने का मौका मिलता है. इसके साथ आपको 4 साल का बैटरी हेल्थ और 24 डायमेंशंस का सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मिलता है. इसमें दमदार Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है, जिसमें 6nm तक का एडवांस प्रोसेसर चिपसेट है. रियालेबल और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें है Octa-Core CPU आर्किटेक्चर. 

Vivo की सभी डिवाइसेस की तरह Vivo Y200 Pro 5G को भी वीवो ने अपने 'Make in India' कमिटमेंट के साथ बनाया है. वीवो के इस स्मार्टफोन की मैनुफैक्चरिंग Vivo के Greater Noida facility में हुई है, जहां 10,000 पुरूष और महिलाएं काम करती हैं. इन डिवाइसेस को इन्हीं सब लोगों ने मिलकर बनाया है.