Vivo V25 5g Teaser: वीवो भारत में अपना नया और V-सीरीज स्मार्टफोन Vivo V25 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने वीवो वी25 की माइक्रोसाइट अपनी ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. इस स्मार्टफोन के बैक पर भी वीवो की रंग बदलने वाले तकनीक मौजूद होगी. इसमें 50 MP सेल्फी कैमरा समेत कई सारी खूबियां है. आइए जानते हैं क्या है खास.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इसके खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है. इस डिवाइस की लिस्टिंग Flipkart पर भी लाइव हो गई है. वीवो इस सीरीज में पहले ही Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. अब कंपनी इस लाइनअप का स्टैन्डर्ड वर्जन भारत में लॉन्च करेगी, जो 50MP सेल्फी कैमरा और 64MP बैक कैमरा सेटअप से लैस होगा. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Vivo V25 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

Vio V25 5G की माइक्रोसाइट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Fluorite AG ग्लास से लैस है. इसकी मदद से डिवाइस का बैक पैनल धूप में रंग बदल सकता है. यह स्मार्टफोन काले रंग में भी उपलब्ध होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फोन की लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo V25 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने 50MP कैमरा दिया जाएगा, जो ऑटो-फोकस फीचर के साथ आएगा. यह स्क्रीन के टॉप-सेंटर में मौजूद पंच-होल में मौजूद होगा.

Vivo V25 5G के संभावित फीचर्स

  • Vivo V25 5G स्मार्टफोन में मिलेगी 8GB RAM
  • इसमें 8GB एक्सटेंडेड RAM भी मिलेगी
  • फोन की कुल RAM 16GB तक पहुंच जाएगी
  • MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर
  • 6.44-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन
  • HDR10+ और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • ग्लोबल मॉडल में 4500mAh बैटरी 
  • 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इस स्मार्टफोन की बैक पर 64MP कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) जैसे फीचर्स से लैस होगा. यह मेन कैमरा दो और कैमरा सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा. कंपनी ने इन लेंस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इनमें से एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस हो सकता है. फोन के कैमरा फीचर्स में बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट मोड भी मिलेगा.

Vivo V25 5G स्मार्टफोन कुछ वक्त पहले दूसरे देशों में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि इस डिवाइस के भारतीय मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स भी ग्लोबल वेरिएंट जैसे होंगे. बाहर लॉन्च हुए Vivo V25 5G स्मार्टफोन में  मिलता है.