Vivo V-15 Pro ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, बना सबसे तेजी से बिकने वाला फोन
Vivo V-15 Pro दुनिया का पहला 32 एमपी पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस स्मार्टफोन है ओर इसमें आईए सक्षम 4.8 करोड़ क्वैड पिक्सेल सेंसर प्लस 8 एमपी प्लस 5 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा है.
हाल ही में लांच हुए वीवो वी-15 प्रो कंपनी की वी-सीरीज के स्मार्टफोन में सबसे तेजी से बिकने वाला फोन बन गया है जो पहले ही सप्ताह में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाने में सफल रहा है. यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी. दुनिया में भारत पहला बाजार है, जहां वी-15 प्रो लांच किया गया और पांच मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई.
वीवो इंडिया के डायरेक्टर (ब्रांड स्ट्रेटजी) निपुन मारया ने एक बयान में कहा, "वी-15 प्रो के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली है उससे हम प्रसन्न है. यह हमारे ग्राहकों के भरोसे और सराहना का सबूत है.
कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस की कीमत 28,990 रुपये है. यह दुनिया का पहला 32 एमपी पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस स्मार्टफोन है ओर इसमें आईए सक्षम 4.8 करोड़ क्वैड पिक्सेल सेंसर प्लस आठ एमपी प्लस पांच एमपी ट्रिपल रियर कैमरा है.
Y93 और Y95 के घटाए दाम
वीवो ने Y93 और Y95 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का फैसला किया है. कंपनी ने Vivo Y93 के 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. इसके अलावा Y95 की कीमत में भी कटौती की गई है. ये दोनों स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं. वीवो इंडिया ने कहा है कि Vivo Y93 का 3GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट अब 11,990 रुपये में मिलेगा. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये थी. वहीं इसके 4GB + 32GB स्टोरेज मॉडल को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये थी.