Vivo U20 की शानदार सेल शुरू, HDFC कार्ड से पेंमेंट करने पर मिलेगा एकस्ट्रा कैशबैक
Vivo U20 सोमवार को एक बार फिर सेल के लिए पेश किया गया है. Vivo ने इस फोन को पिछले महीने भारतीय बाजार में उतारा था. स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.vivo.com/in/) से खरीदा जा सकता है.
किफायती बजट में शानदार फीचर वाला फोन Vivo U20 सोमवार को एक बार फिर सेल के लिए पेश किया गया है. Vivo ने इस फोन को पिछले महीने भारतीय बाजार में उतारा था. स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.vivo.com/in/) से खरीदा जा सकता है. वीवो के इस फोन का बैटरी बैकअप भी शानदार है. भारतीय बाजार में इस फोन को काफी पसंद किया गया है. इस फोन की फ्लैश सेल सोमवार को 12 बजे से शुरु होगी.
फोन की कीमत
Vivo U20 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपए है. यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में उपलब्ध है. इस फोन का मार्केट प्राइस 12,999 रुपए है.
HDFC कार्ड पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
अगर आप HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो ग्राहकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी इस फोन पर दी जा रही है.
इन स्मार्टफोन्स से हो रहा मुकाबला
इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला रेडमी नोट 8 और रियलमी 5s से हो रहा है. इसके अलावा जियो के ग्राहकों को इस फोन पर 6000 रुपए का एकस्ट्रा फायदा मिलेगा.
फोन के फीचर्स
- Vivo U20 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है.
- इस फोन में इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.
- इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
- फोन के रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है.
- फोन में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गाय है.
- रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Vivo U20 का कैमरा
इस फोन का कैमरा काफी खास है. बैक में इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.