5000mAh बैटरी; 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुई Vivo T2 और T2x 5G सीरीज, जानिए कीमत, डिजाइन, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Vivo to launch T2x 5G smartphone in India: इन दोनों सीरीज को अलग-अलग वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस के साथ उतारा गया है. इन सीरीज को कंपनी ने अपने लाइव इवेंट के दौरान पेश किया है. यहां जानिए फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Vivo to launch T2x 5G smartphone in India: Vivo ने आज यानी 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी Vivo T2 5G सीरीज और Vivo T2x 5G सीरीज लॉन्च कर दी है. इन सीरीज को कंपनी ने अपने लाइव इवेंट के दौरान पेश किया है. इन दोनों सीरीज को अलग-अलग वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस के साथ उतारा गया है. Vivo T2x 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी. यहां जानिए फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Vivo T2 5G Series की डिस्प्ले
Vivo T2 5G की डिस्प्ले की बात करें, तो ये Turbo Amoled LCD Display के साथ आएगा, जिसकी 1300 nits पीक ब्राइटनेस होगी. साथ ही इसमें 360Hz टच सम्पलिंग रेट मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
Vivo T2 5G Series का कैमरा और बैटरी
Vivo T2 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आती है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP OIS का है. इसकी खास बात ये है कि कैप्चर करने के दौरान इसका कैमरा शेक नहीं करेगा. इसमें 44W का फ्लैश चार्ज मिलता है, जो 25 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज हो जाता है. वहीं Vivo T2x 5G डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी.
Vivo T2 5G Series की स्टोरेज
Vivo T2 5G में मिलेती 8GB + 8GB Extented RAM. इसकी मदद से बैकग्राउंड में 27 ऐप्स स्मूथली रन करेंगे. इसे दो कलर ऑप्शंस Nitro Blaze और Velocity Wave कलर के साथ उतारा है. वहीं Vivo T2x 5G को 3 कलर ऑप्शंस Glimmer Black, Aurora Gold और Marine Blue कलर के साथ उतारा है.
Vivo T2 5G Series की डिजाइन
Vivo के इस फोन की डिजाइन की बात करें, तो ये टर्बो डिजाइन के साथ आता है, जिसकी 7.8mm की स्लिम बॉडी है.
Vivo T2 5G Series का प्रोसेसर
Vivo T2 5G आता है Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ. वहीं Vivo T2x 5G एक बजट सेगमेंट फोन है, जो अफॉर्डेबल रेंज में आता है. इसे MediaTek Dimensity D6020 5G प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. इसमें डुअल 5G सिम सपोर्ट मिलता है.
Vivo T2 5G की कीमत
Vivo T2 5G Series के 6GB +128GB वाले वेरिएंट की कीमत है 17,499 रुपए. वहीं इसके 8GB +128GB वाले वेरिएंट की कीमत है 19,499 रुपए. इस पर फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट से खरीदने पर 1,500 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ये 3 महीने के No Cost EMI के साथ भी उपलब्ध है. इसकी पहले सेल 18 अप्रैल से शुरू हो रही है.
Vivo T2x 5G की कीमत
Vivo T2 5G Series के 4GB +128GB वाले वेरिएंट की कीमत है 11,999 रुपए. वहीं इसके 6GB +128GB वाले वेरिएंट की कीमत है 12,999 रुपए. वहीं इसके 8GB +128GB वाले वेरिएंट की कीमत है 14,999 रुपए. इस पर फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट से खरीदने पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसकी पहले सेल 21 अप्रैल से शुरू हो रही है.
ये रहा डायरेक्ट लिंक: Vivo India
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें