Vivo ने अपना डुअल स्‍क्रीन स्‍मार्टफोन Vivo Nex Dual Screen लॉन्‍च कर दिया है. यह Vivo का पहला ऐसा फोन है जो डुअल AMOLED पैनल और 3 रियर कैमरे से लैस है. चाइनीज कंपनी Vivo का यह स्‍मार्टफोन Vivo Nex सीरीज का लेटेस्‍ट हैंडसेट है जिसमें स्‍नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10GB रैम और फास्‍ट चार्जिंस जैसे प्रीमियम स्‍पेसिफिकेशंस हैं. Vivo Nex Dual Screen में न तो कोई डिस्‍प्‍ले नॉच है और न ही सेल्‍फी सेंसर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Nex Dual Screen स्‍मार्टफोन के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Vivo Nex Dual Screen स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्‍ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्‍टम 4.5 पर चलता है. इसका फ्रंट डिस्‍प्‍ले 6.39 इंच का है जिसका आस्‍पेक्‍ट रेशियो 19.5/9 है. इसमें AMOLED डिस्‍प्‍ले दी गई है. इसके रियर साइड में 5.49 इंच का 16:9 आस्‍पेक्‍ट रेशियो वाला AMOLED पैनल दिया गया है. इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 128GB है.

Vivo Nex Dual Screen की कीमत

Vivo Nex Dual Screen को चीन में 4,998 चीनी युआन (करीब 52,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है. चीन के बाजार में Vivo का यह एकमात्र ऐसा वेरिएंट होगा जो 10GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. फोन को आइस फील्ड ब्लू और स्टार पर्पल रंग में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी उपलब्‍धता के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराई गई है.

Vivo Nex Dual Screen का कैमरा

Vivo Nex Dual Screen के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 12MP का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और एफ/1.79 अपर्चर से लैस है. इसके साथ 2MP का नाइट विजन सेंसर (एफ/1.8) है. तीसरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर है. इस फोन में कोई सेल्‍फी कैमरा नहीं है. फेस अनलॉक भी रियर कैमरे के जरिए काम करता है. फ्रंट से इस स्‍मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3500 mAh की है और यह 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.