Vivo Y95 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत के बारे में
वीवो के वाई-95 को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने Y सीरीज के नए मॉडल Y95 को भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो Y95 ऐसा पहला फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 octa-core प्रोसेसर पर चलेगा. फिलहाल वीवो वाई-95 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन में 20 मेगापिक्सल एआई कैमरा और फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है.
ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन
वीवो वाई-95 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर चलता है. इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
20 मेगापिक्सल AI कैमरा
वीवो वाई-95 स्मार्टफोन में फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी खासियत यह है कि में आर्टिफिशल इंटेलिजेंसी वाला कैमरा है. फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए AI फेस ब्यूटी फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. इससे तस्वीरों और ज्यादा नेचुरल आएंगी. सेल्फी कैमरा फेस ब्यूटी, पैनोरमा, एआई स्टिकर्स और पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है.
इस स्मार्टफोन में 6.22-इंच HD+ (1520x720 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Wi-Fi 2.4G, ब्लूटूथ v4.2, USB 2.0, ओटीजी, जीपीएस और एफएम भी दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4030 mAh की बैटरी दी गई है.
ऑफर का फायदा उठाएं
वीवो के वाई-95 को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा सकता है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड्स पर 15 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा वीवो वाई-95 स्मार्टफोन को Paytm खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके साथ जियो का भी ऑफर शामिल है. जियो की ओर से 4,000 रुपये की वैल्यू का 3TB डाटा मिलेगा.