Vivo x fold 3 pro smartphone: Vivo का पहला और शानदार Foldable स्मार्टफोन और AI फीचर्स से लैस स्मार्टफोन  Vivo X Fold3 Pro आज (6 जून) को मार्केट में लॉन्च हो गया. जिसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने उसके फीचर्स बता दिए थे. कंपनी ने बताया कि ये भारत का पहला सबसे पतला और हल्का Foldable Smartphone होगा. कंपनी दावा करती है कि इसकी अनफोल्ड डिजाइन काफी एलीगेंस है, जो पहले कभी नहीं आई. कैमरे की खूबियों की बात करें तो इसमें ZEISS Telephoto कैमरा है, सनसेट से लेकर हर 10X तक का ये जूम कैप्चर करता है. आइए जानते हैं Vivo के इस X Fold3 Pro की खूबिया

Vivo X Fold3 Pro की डिस्प्ले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo X Fold3 Pro की मेन स्क्रीन का साइज 8.03 इंच है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच की हो जाती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 पीक ब्राइटनेस है. इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही हैंडसेट में 50MP का ऑप्टिकल इमेज सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. इसमें V3 इमेजिंग चिप भी लगी है.  

 

Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन

Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन काफी यूनीक है. कंपनी के मुताबिक ये भारत का पहला हल्का और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. इसको जब फोल्ड करते हैं तो इसका साइज Measure होता है- 1.12 cm. वहीं थिकनेस इसमें 11.2 mm है. (India's Slimmest Fold) इसके Hinges काफी स्ट्रॉन्ग हैं. कंपनी दावा करती है कि आप इसे 12 साल तक हर दिन 100 से ज्यादा बार फोल्ड कर सकते है. 

Vivo X Fold3 Pro का कैमरा

 

Vivo के इस फोल्डेबल फोन में Zeiss Telephoto कैमरा है. इसे आप 24mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm तक की पिकचर्स क्लिक कर सकते हैं और 1X, 5X, 10X तक जूम कर सकते हैं..   

Vivo के इस फोन में हैं तमाम AI फीचर्स

 

इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिल रहे हैं. कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है. यूजर्स को इसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने ऑफिस, पर्सनल काम के लिए हेल्प ले सकते हैं. हालांकि Vivo ने इन AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते हुए ये साफ कर दिया है AI फीचर्स की तरफ से जो भी कंटेंट प्रोवाइड कराया जाएगा उस कमिटमेंट की वो कोई गांरटी नहीं लेता.   

Vivo X Fold3 Pro की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

 

Vivo X Fold 3 Pro को स्टोरेज 16GB + 512GB के साथ लॉन्च किया है. इस सेलेस्टिल ब्लैक कलर के वैरिएंट की कीमत अमेजन पे 1,59,000 रुपए है. इसकी पहली सेल 13 जून से स्टार्ट होगी.