Vivo ने अपने दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन Vivo Y81 और Vivo Y71i की कीमतों में कटौती की है. दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000-1,000 रुपये की कटौती की गई है. Vivo Y81 के 3GB रैम मॉडल की कीमत अब 10,990 रुपये हो गई है. वहीं, 4GB रैम मॉडल को 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. कटौती के बाद Vivo Y71i की कीमत अब 7,990 रुपये हो गई है. घटी हुई कीमतों के साथ Vivo के ये दोनों बजट स्‍मार्टफोन्‍स फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो की अपनी वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo Y81 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y81 एक डुअल सिम स्‍मार्टफोन है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 दिया गया है. इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. Vivo Y81 में 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके इंटरनल स्‍टोरेज को 256GB जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y81 में 13MP का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3260 एमएएच की है.

Vivo Y71i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y71i भी डुअल सिम स्‍मार्टफोन है जिसकी स्‍क्रीन साइज 5.99 इंच है. इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसका  इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y71i में 8MP का रियर कैमरा है. सेल्फी 5MP का सेंसर दिया गया है.