15 से 18 तक यहां लगी है स्मार्टफोन की सेल, सस्ते में खरीदने का है बेहतरीन मौका
अगर आप फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए सस्ते में खरीदारी करने का शानदार मौका है.
नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 14 अक्टूबर को खत्म हो चुकी है और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 15 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. अगर आप इन दोनों ई-कॉमर्स साइट की सेल में स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. चीन की कंपनी वीवो ने 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक के लिए Vivo Carnival की शुरुआत की है. वीवो इंडिया की वेबसाइट पर यह सेल चलेगी.
Vivo Carnival में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स
अगर आप वीवो वी9 प्रो, वीवो वी9 यूथ, वीवो वाई66, वीवो वाई 83, वीवो एक्स21 और वीवो वी11 प्रो जैसे स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ये फोन Vivo Carnival में काफी सस्ते में मिल जाएंगे. वीवो ब्रांड के तमाम एक्सेसरीज पर भी इस सेल के दौरान छूट दी जा रही है.
Vivo के किस स्मार्टफोन पर कितनी छूट?
वीवो वी9 प्रो की कीमत 19,990 रुपये में जिसे इस सेल के दौरान 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही आपको नो कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक का भी विकल्प मिलेगा. अगर आप एचडीएफसी के कार्ड से ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा. जियो की तरफ से आपको 4,050 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
अगर आप वीवो वी11 प्रो खरीदना चाहते हैं तो इसका 6जीबी वेरिएंट 25,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके साथ कंपनी फ्री में ब्लूटूथ ईयरफोन, स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी जैसे ऑफर्स भी दे रही है. वोडाफोन के ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर 250जीबी डाटा मिलेगा वहीं जियो यूजर को 4,050 रुपये का लाभ मिलेगा.
वीवो वी9 पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट
Vivo Carnival में वीवो वी9 15,990 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत बाजार में 18,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी आपको एचडीएफसी बैंक और जियो के ऑफर्स मिल रहे हैं. वीवो एक्स21 इस सेल में आपको 31990 रुपये में मिलेगा.