Vivo के इस स्मार्टफोन में है इन डिस्प्ले कैमरा, 20 मिनट में बैटरी हो जाती है चार्ज
Vivo Apex 2020: सबसे खास बात इस स्मार्टफोन में यह है कि इसमें फिजिकल बटन, बेजल, होल-पंच या पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं है. इसमें चार्जिंग सपोर्ट शानदार है. इसमें 60W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है.
Vivo Apex 2020: चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने अपने नेक्स्ट स्मार्टफोन Vivo Apex 2020 पर से पर्दा उठाया है. यह स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के मायनों में काफी स्मार्ट है. यह एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन (Concept smartphone) है. Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन में बिना बैजल वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो किनारों पर 120 डिग्री तक कर्व्ड है. सबसे खास बात इस स्मार्टफोन में यह है कि इसमें फिजिकल बटन, बेजल, होल-पंच या पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं है. इसमें चार्जिंग सपोर्ट शानदार है. इसमें 60W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है.
कैमरा
फोन में लगा मेन कैमरा को पांच गुना से सात गुना तक जूम किया जा सकता है. फोन में इस फीचर को वीवो की नई उपलब्धि बताई जा रही है. कंपनी भविष्य में अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है. स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 16MP का है जो 4-in-1 super-pixel photosensitive chip से लैस है. Vivo Apex 2020 में 48 मेगापिक्सल का गिंबल कैमरा सेंसर लगा है. इसका इन डिस्प्ले कैमरा साफ तस्वीरें लेता है. इसमें वीडियोग्राफी भी बेहतरीन की जा सकती है. रात में भी इस फोन का कैमरा अच्छी फोटो और वीडियो का अनुभव कराता है.
स्मार्टफोन में डिस्प्ले
इस फोन में आपको फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगा. डिस्प्ले की साइज 6.45 इंच है जो एक कर्व्ड डिस्प्ले है जो 120 डिग्री तक मुड़ सकती है. इस फोन में यूजर को विजुअल इफेक्ट, नेचुरल टच और ह्यूमन डिवाइस इंटरेक्शन का अनुभव होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
20 मिनट में बैटरी होगी चार्ज
वीवो एपेक्स 2020 स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी है तो मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. इसकी वजह है 60W की स्मार्ट चार्जिंग टेकनोलॉजी. यह परंपरागत वायर्ड फ्लैश्ड चार्जिंग के मुकाबले काफी तेज चार्ज होती है. यह डिवाइस 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस होगा. यह फोन कॉन्सेप्ट होने के चलते मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा.