Vijayadashami iPhone Offer: ₹18,900 की छूट पर खरीदें iPhone 14 Plus, जानें कहां और कैसे पाएं ऑफर
Vijayadashami iPhone Offer: iPhone 14 Plus पर खास डील चल रही है. इसे यूजर्स कुल 18,900 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और कहां से खरीदें.
Vijayadashami iPhone Offer: देशभर में लोग दशहरा के इस पावन अवसर को मना रहे हैं. इस दिन अगर आप iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए तगड़ा फेस्टिव ऑफर लेकर आए हैं. इस सेल के दौरान आप इसे 18,900 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से और कैसे खरीदें सस्ता.
पापुलर हैं iPhone
iPhone की डिमांड इस साल और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस साल लॉन्च हुई iPhone 15 Series को लेकर यूजर्स के बीच काफी क्रेज देखने को मिला. लेकिन इसके आने से iPhone 14 Series के iPhone 14 Plus मॉडल की कीमत कम हो गई. इसे आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone 14 Plus पर इतनी मिल रही है छूट
iPhone 14 Plus पर खास डील चल रही है. इसे यूजर्स कुल 18,900 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और कहां से खरीदें. बता दें, ई-कॉमर्स साइट Flipkart की Dussehra Sale 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान स्मार्टफोन के साथ-साथ कई गैजेट्स पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 14 Plus पर कितनी छूट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के सेल बैनर पर iPhone 14 Plus को 60,999 रुपये की डील्स के साथ लिस्टेड किया गया है. इससे साफ है कि सभी ऑफर मिलाकर इसे 60,999 रुपये में खरीदने का मौका है. यानी इसे खरीदने पर आपकी 18,900 रुपये की सेविंग हो रही है. दरअसल, iPhone 14 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट Apple.com पर 79,900 रुपये में मिल रहा है.
iPhone 14 Plus के फीचर्स
आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है. इसकी स्क्रीन में Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है. बेहतर परफॉर्मेंस और सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में A15 Bionic प्रोसेसर के साथ iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट दिया गया है.
इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का प्राइमरी सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 14 प्लस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST