Verified Content Creators Can Earn Money: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ट्विटर खास तोहफा लेकर आया है. कंपनी ने एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम (Ads Revenue Sharing Program) शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा ले सकेंगे. इससे क्रिएटर्स ट्विटर पर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. (How to Earn Money). खासतौर पर ये प्रोग्राम उन क्रिएटर्स के लिए है, जो ट्विटर पर अपने काम को शेयर करते हैं और अपने फॉलोअर्स से जुड़ना चाहते हैं. यह प्रोग्राम क्रिएटर्स को अपने काम को कमर्शियल बनाने और इससे पैसा कमाने का एक तरीका भी प्रदान करता है.

कंपनी ने की ये अनाउंसमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने 'क्रिएटर ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग' पेज पर पोस्ट करके कहा कि हम क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग को शुरू करने के लिए अपनी क्रिएटर मोनेटाइजेशन पेशकश का विस्तार कर रहे हैं. यानि कि क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाई से शुरू होने वाले ऐड रेवेन्यू में हिस्सा मिल सकता है. यह लोगों को सीधे ट्विटर पर आजीविका कमाने में मदद करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है.'

कई यूजर्स ने कमाई 5 लाख से ज्यादा अमाउंट

एक और ट्वीट इस बात को साबित करता है कि लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने ऐड शेयरिंग रेवेन्यू के एक हिस्से के रूप में ट्विटर से 25,000 डॉलर (21 लाख रुपए) कमाए. कई यूजर्स को कम्पंसेशन के तौर पर 5 लाख रुपए से ज्यादा मिले हैं.

इस प्रोग्राम को उन सभी देशों में शुरू किया जाएगा, जहां स्ट्राइप पेआउट्स को सपोर्ट मिलता है. प्लेटफॉर्म ने कहा, 'हम इनिशियल ग्रुप की शुरुआत कर रहे हैं जिसे पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए इनवाइट किया जाएगा.'  मस्क ने पिछले महीने कहा था, 'एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखाए गए ऐड्स के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा. पहले ब्लॉक पेमेंट 5 मिलियन डॉलर है.'

इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को कहा, '14 जुलाई से शुरू करते हुए, हम एक नई मैसेज सेटिंग जोड़ रहे हैं जो डीएम में स्पैम मैसेज की संख्या को कम करने में मदद करेगी.' नई सेटिंग शुरु होने पर, जिन लोगों को यूजर्स फॉलो करते हैं उनके मैसेज प्राइमरी इनबॉक्स में आएंगे, और जिन वेरीफाइड यूजर्स को वे फॉलो नहीं करते हैं उनके मैसेज रिक्वेस्ट इनबॉक्स में जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें