देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) है. ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सहुलित दी हुई है. घर से काम करने के दौरान किसी कर्मचारी की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में उसे ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि वर्क फ्रॉम होम (work from home) के दौरान ऑफिस का काम तो करना ही है साथ ही, वर्कर को बीच-बीच में घर के कामों पर भी ध्यान देना पड़ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर से काम करने के दौरान ध्यान भटकने के ज्यादा चांस होते हैं, ऐसे में कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम के दौरान बेहद अलर्ट रहना चाहिए. वर्क फ्रॉम होम के दौरान आदमी अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media) पर भी एक्टिव रहता है. इसलिए इस दौरान अलर्टनेस और ज्यादा जरूरी हो जाती है.

ध्यान रखें कि अच्छे काम के लिए अनुशासन बहुत जरूरी होता है, चाहे वह काम घर से किया जा रहा हो या फिर ऑफिस से. 

यहां हम कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन पर घर से काम करने के दौरान बहुत ही ध्यान देने की जरूरत है.

पर्सनल सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बचें

वर्क फ्रॉम होम के दौरान कंपनी अपने कर्मचारी को काम करने के लिए लैपटॉप, इंटरनेट जैसी सुविधाएं भी देती है. इसलिए ध्यान रखें कि ऑफिस का काम करते समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. खासकर ऑफिस के सिस्टम पर तो कतई न करें.

कंपनी पॉलिसी को साझा न करें

वर्क फ्रॉम होम के दौरान आप जो भी काम कर रहे हैं उसके बारे में किसी बाहरी व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें. क्योंकि यह कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ होता है. कोई भी ऑफिशियल सूचना कंपनी के बाहर जाने से कंपनी और आप, दोनों को नुकसान हो सकता है.

फेक न्यूज से बचें

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का जाल बिछा हुआ है. इसलिए किसी भी तरह की अफवाह वगैरह को फॉलो करने या शेयर करने से बचें. फर्जी खबर शेयर करना आपके लिए जोखिमभरा साबित हो सकता है.

सही भाषा का इस्तेमाल करें

वर्क फ्रॉम होम के दौरान हमें कंपनी के सोशल मीडिया को भी अपडेट करना होता है. लेकिन घर पर होने के दौरान अक्सर यह भूल हो जाती है कि आपने अपने सिस्टम पर जो सोशल मीडिया पर अकाउंट खोला हुआ है वह कंपनी का है या फिर पर्सनल. और वर्कर पर्सनल अकाउंट समझकर कुछ चीजें शेयर या कमेंट कर देता है. इससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचता है. इसलिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय हमेशा ध्यान दें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फालतू की चैटिंग से बचें

वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने कुलीग या पर्सनल दोस्तों से चैटिंग के दौरान भाषा के सही इस्तेमाल पर ध्यान दें. हो सके तो दोस्तों या कुलीग से फोन पर बात करें, सोशल मीडिया पर चैटिंग से बचें.