Free का Wi-Fi पड़ सकता है भारी! पर्सनल डेटा से लेकर बैंकिंग डीटेल्स हो सकती हैं चोरी- हैकर रखता है नजर
फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल करना किसे नहीं पसंद, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे आपके पर्सनल डेटा के साथ बैंकिंग डिटेल्स चोरी होने का खतरा भी रहता है
Tips To Use Wi-Fi:आज के समय में इंटरनेट बेहद जरुरी हो गया है. हमें हर वक्त नेट की जरूरत पड़ती ही है, फिर चाहे ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या कोई फाइल डाउनलोड करनी हो. अक्सर लोग फ्री वाई-फाई की जुगाड़ में रहते है, जहां फ्री का वाई-फाई दिखता उसे कनेक्ट करने में लग जाते है. लेकिन बता दें कि ऐसे किसी भी वाई फाई को अपनी डिवाइस से कनेक्ट करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे आपकी पर्सनल डीटेल्स लीक हो सकती है और साथ ही बैंक डीटेल्स लीक होने के चान्सेस होते है. चलिए जान लेते हैं इससे कैसे बच सकते हैं.
हो सकता है फोन हैक
फ्री वाई-फाई अक्सर पब्लिक प्लेस पर मिल जाता है जैसे एयरपोर्ट, रेस्तरां, होटल, गेस्ट हाउस जैसी जगहों के वाई-फाई को अपने फोन से कनेक्ट करने में फोन हैक हो सकता है. हैकर्स फोन को हैक करके उससे आपका पर्सनल डीटेल्सलेकर उसका मिस यूज कर सकते हैं. जैसे आपके बैंक अकाउंट की डीटेल्सको लीक करके खाता खाली कर सकते हैं.
हैकर्स ऐसे करते हैं हैक
जब भी आप अपनी डिवाइस को किसी पब्लिक वाई फाई से कनेक्ट कर लेते है तो हैकर्स आपके फोन का मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस हैक कर लेते हैं आपका डेटा पैकेट्स के रूप में ट्रांसफर होना शुरू हो जाता है. बता दें कि हैकर्स इसके बाद इन पैकेट्स को इंटरसेप्ट करके आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक कर लेते हैं जिससे आपका डेटा उनके पास आसानी से चला जाता है.
बचने के ये हैं तरीके
जिन वाई-फाई में पासवर्ड न लगा हो, ऐसे वाई फाई को अपनी डिवाइस से कनेक्ट न करें, और अगर कर भी रहे है तो इस बात का ध्यान दें कि बैंक से रिलेटेड कोई भी काम न करें खासकर के वाई फाई के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन न करें. क्योंकि इससे हैकर्स आपके अकाउंट का एक्सेस लेकर खाते से पैसे निकाल सकते हैं.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
सबसे ज़रूरी बात ये है कि पब्लिक वाई-फाई समय इस बात का खास ख्याल रखें कि फोन से सभी तरह की शेयरिंग को बंद हो. साथ ही पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय इस बात का ख्याल रखें ईमेल आईडी में लॉगिन करते वक्त उसका ओरिजनल पासवर्ड उसमें न डालें, हमेशा यूनिक पासवर्ड का यूज करें.
पब्लिक वाई-फाई को यूज करने के दौरान किसी भी तरह के पासवर्ड को फोन में सेव न करने की गलती न करें क्योंकि हैकर इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST