कोरोना में हुए लॉकडाउन के बाद कोई भी अपने घरों में से बाहर नहीं निकल पा रहा है, जिसके कारण आपके भी कई जरूरी काम रुक गए होंगे. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे ही अपने सारे काम निपटा सकते हैं और अपना एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं. इसमें से कुछ एप की मदद से अपनी दिनचर्या को आसान बना सकते हैं. वहीं, कुछ ऐप आपको एंटरटेन भी कर सकते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिटनेस ऐपसे रहें स्वस्थ

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से आप घर में बंधा-बंधा महसूस कर रहे हैं और जिम भी बंद होने की वजह से परेशान हैं तो आप फिटनेस ऐप से की मदद ले सकते हैं. गूगल प्लेस्टोर और आईट्यूंस कई सारे ऐसे ऐप हैं, जो न सिर्फ फिटनेस का ध्यान रखेंगे बल्कि उपयोगकर्ता को योगाभ्यास और उससे जुड़ी जानकारी भी देंगे. गूगल फिट, रनकीपर, सेवन मिनट योगा कुछ ऐसे ही एप हैं.

घर बैठे मिलेगी डॉक्टर की सलाह 

इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए आप घर बैठे  डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं. कई ऐसे ऑनलाइन एप हैं, जो मुफ्त कंसल्टेशन के साथ-साथ पेड कंसल्टेशन भी होता है. यानी आप घर में रहकर ही डॉक्टर को भी दिखा सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ एप की मदद से आप ऑनलाइन दवाइयां ऑर्डर कर सकते हैं. 

लेनदेन के लिए अपनाएं ये ऐप

इसके अलावा आप बैंक और पैसों से संबधित लेनेदेन के लिए आप संबंधित बैंक के मोबाइल ऐप या फिर वॉलेट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही कोरोना के चलते केंद्र सरकार से लेकर एसबीआई तक सभी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की सलाह दी है. वॉलेट एप की बात करें तो पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे जैसे नाम शामिल हैं, जो आपके रोज काम आ सकते हैं. इसके अलावा भारत सरकार की ओर से भीम ऐप भी जारी किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करें वीडियो स्ट्रीमिंग एप 

एमएक्स प्लेयर, अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे बहुत से एप हैं, जो सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद होने की कमी को पूरा कर सकते हैं. इन एप पर वेब सीरीज, शो और मूवीज उपलब्ध रहती हैं. तो अगर आप कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन हुए हैं तो घर में बैठकर इन एप से अपना मनोरंजन कर सकते हैं.