Twitter लेकर आ रहा है जबरदस्त 'Notes' फीचर, यूजर्स पोस्ट कर सकेंगे लंबे आर्टिकल्स, जानें कैसे
Twitter Notes: जल्द ही ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट शेयर कर सकेंगे. इसके लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक नए बिल्ट-इन फीचर Notes पर काम कर रही है.
Twitter Notes: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक नए बिल्ट-इन फीचर पर काम कर रही है, जिससे प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट भी किए जा सकेंगे. Twitter ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर 'नोट्स' (Twitter Notes) पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ यूजर्स अभी इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसे दुनिया के अधिकांश देशों में यूजर्स द्वारा पढ़ा जा सकता है.
कैसे कर सकेंगे यूज
ट्विटर ने 2 GIF शेयर करते हुए डीटेल में बताया है कि यह फीचर कैसे काम करता है. यूजर्स लंबे पोस्ट या नोट्स लिखने के लिए 'Write' टैब पर क्लिक कर सकते हैं और फिर इसे अंत में अपने ट्वीट में एम्बेड कर सकते हैं.
कई लेखकों ने पहले ही प्लेटफ़ॉर्म पर नोट्स प्रकाशित कर दिए हैं, जो लंबे-चौड़े पोस्ट के रूप में दिखाई देते हैं जिनमें ट्वीट, वीडियो और इमेज मिक्स हो सकते हैं.
द वर्ज के अनुसार, ये फीचर अभी फिलहाल यूएस, यूके, कनाडा और घाना में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
अभी क्या है वर्ड लिमिट
अभी फिलहाल लोगों के पास ट्वीट करने के लिए 280 कैरेक्टर्स की वर्ड लिमिट है. इससे लंबा पोस्ट करने के लिए उन्हें ट्वीट्स के थ्रेड का इस्तेमाल करना पड़ता है. जिसे पढ़ना कई बार बोरिंग हो सकता है. अगर आप थ्रेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने पोस्ट को कहीं और लिखकर उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर सकते हैं.