माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक 'न्यूज कैमरा' फंक्शनैलिटी को विकसित करने पर काम कर रही है, जो यूजर्स को स्नैपचैट की तरह ही फोटोज, वीडियोज और लाइव ब्रॉडकास्ट्स में कैप्शंस जोड़ने में सक्षम बनाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिपस्टर जेन मंचन वोंग ने ट्वीट कर कहा, "ट्विटर का नया स्नैपचैट-स्टाइल कैमरा जिसका कोडनाम 'न्यूज कैमरा' है, जल्द आ रहा है. लांच होने के बाद 'न्यूज कैमरा' का नाम बदलकर 'मोमेंट्स' रखा जा सकता है."

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने अपने मूल 'मोमेंट्स' फीचर को अपने एंड्रायड और आईओएस ऐप से अक्टूबर 2018 में हटा लिया था. 

सीईएनटी ने ट्विटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम ट्विटर पर तस्वीरें और वीडियो को साझा करने के आसान तरीके पर काम कर रहे हैं. अभी यह विकास के चरण में है तो इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा, क्योंकि अंतिम चरण में यह कैसा होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है." ट्विटर नए फीचर्स को पहले आईओएस पर परीक्षण कर सकती है.

स्नैपचैट

स्नैपचैट तस्वीर और संदेश भेजने वाला मोबाइल ऐप है, जिसे इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन ने बनाया है. इसकी एक खासियत ये है कि इसमे भेजा जाने वाला कोई भी संदेश अपनेआप ही मिट जाता है. ये ऐप जुलाई, 2011 को आईओएस के लिए उपलब्ध हो गया. इस ऐप को सितम्बर में इसके नए नाम "स्नैपचैट" के साथ शुरू किया गया.