Twitter यूजर्स के लिए सबसे बड़ी खबर, Edit Feature हुआ लाइव- अब ट्वीट को कर सकेंगे एडिट
Twitter Update: कंपनी ने अपने ट्विटर पर एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. लेकिन शुरू में केवल वेरिफाईड लोगों को ही ट्वीट को एडिट करने की मंजूरी मिलेगी.
Twitter Update: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने (Twitter) अपने यूजर्स के लिए मोस्ट अवेटेड और सबसे खास फीचर 'एडिट बटन' (Edit Button) पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. कंपनी का ये फीचर प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स (Twitter Blue subscribers) के लिए कुछ ही हफ्तों में जारी हो जाएगा. आज यानी 1 सितंबर को कंपनी ने अपने ट्विटर पर एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
Edited का दिखेगा ऑप्शन
Edit Tweet फीचर की मदद से यूजर्स को अपने ट्विटर पर पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. ट्वीट एडिट होने के बाद Edited ट्वीट्स icon, timestamp और लेबल के साथ नजर आएंगे. इससे बाकि यूजर्स को ये साफ हो जाएगा कि यूजर ने अपने ओरिजिनल ट्वीट को मोडिफाई किया है. इसके साथ ही लेबल पर क्लिक करने पर व्यूअर्स को एडिट हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें पिछले ट्वीट्स की हिस्ट्री नजर आ जाएगी.
कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि, 'Edit Tweet फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. कुछ ही हफ्तों में इस फीचर को ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. कंपनी ने आगे लिखा कि ये उनका अब तक का सबसे डिमांडेड फीचर है. हम प्रोग्रेस और अपडेट की डीटेल्स शेयर करते रहेंगे. इसका मतलब ये कि अगर आप टेस्ट ग्रुप ने नहीं है, तब भी आप एडिटिड ट्वीट देख पाएंगे.