Twitter पर जल्द 150 चुनिंदा यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे ट्वीट, हूबहू इंस्टा जैसा है फीचर- जानें कैसे करेगा काम
Twitter Upcoming Flock feature: Twitter के इस नए 'Flock' फीचर में यूजर अपने ट्वीट को सीमित ग्रुप के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. ये हूबहू Instagram के Close Friends फीचर जैसा ही है.
Twitter Upcoming Flock feature: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter ) जल्द अपने यूजर्स के लिए फ्रैंड्स के साथ कनेक्ट करने वाला (Twitter Flock) फीचर लाने वाला है. ये फीचर हूबहू Instagram के Close Friends फीचर जैसा ही है. ऐसी चर्चा है कि ट्विटर इस फीचर के जरिए यूजर्स को कुछ ट्वीट भेजने के लिए लोगों की मैक्सिमम 150 यूजर लिस्ट बनाने की अनुमति देगा. यानी की यूजर्स को मौका मिलेगा सेलेक्टिव ट्वीट को एक ग्रुप में सेंड करने का. ये ट्वीट्स पब्लिक नहीं होंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
इंस्टा जैसा हूबहू फीचर
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, Instagram पर जैसे आप अपने Close Friends के साथ स्टोरीज शेयर करते हैं. ठीक उसी तरह Twitter के इस नए 'Flock' फीचर में यूजर अपने ट्वीट को सीमित ग्रुप के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. ट्वीटर के इस फीचर को पहली बार जुलाई में देखा गया था. उस समय इस फीचर को 'Trusted Friends' के नाम से देखा गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
150 क्लोज फ्रेंड्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Twitter इस समय Flock पेज को डेवलप कर रहा है, जिसमें 150 क्लोज फ्रेंड्स को जोड़ा जा सकता है. सिर्फ वही यूजर आपके ट्वीट को देख और रिप्लाई कर सकेंगे, जो Flock ग्रुप में शामिल हैं. इस फीचर के जरिए यूजर के ट्वीट की प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी.
इन्वाइट ओनली कम्युनिटी फीचर
सितंबर 2021 में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने इन्वाइट ओनली कम्युनिटी फीचर को लॉन्च किया था. जिसमें ट्विटर कम्युनिटी में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्हें इन्वाइट किया जाएगा. Twitter का यह नया फीचर Flock भी ठीक उसी तरह काम करेगा.
ट्विटर के प्रवक्ता तातिआना ब्रिट ने The Verge को बताया कि, ट्विटर लगातार हमेशा लोगों को बातचीत में शामिल होने में मदद करने के लिए नए तरीकों पर काम कर रहा है, ताकि यूजर को इसपर एक हेल्दी कन्वर्सेशन का आनंद ले सके. हम खास तौर पर उन फीचर को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं, जिनके जरिए इस प्लेटफॉर्म पर प्राइवेटली कन्वर्सेशन भी किया जा सके. इन फीचर्स के अलावा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी नए प्राइवेसी फीचर भी रोल आउट कर रही है. जिसकी वजह से इसे और भी सिक्योर बनाया जा सके.