Twitter Cricket Tab: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter भारत में क्रिकेट के दीवानों के लिए एक नया टैब लेकर आने वाली है, जिसमें उन्हें क्रिकेट की दुनिया में हो रही सारी हलचल की जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी. Twitter अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस नए टैब की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें उन्हें क्रिकेट की दुनिया के प्रासंगिक, एक्सक्लूसिव और ट्विटर-फर्स्ट कंटेंट के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उन सभी के लिए लैंडिंग बिंदु के रूप में काम करेगा.

क्रिकेट का होगा अलग टैब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर ने बताया कि इस टैब से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर क्रिकेट एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां क्रिकेट फैन्स को एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट, स्कोरकार्ड और अन्य इंटरैक्टिव विजेट्स के माध्यम से रीयल-टाइम मैच अपडेट मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

भारत में क्रिकेट फैन्स की भरमार

ट्विटर ने कहा, "हर दिन लोग ट्विटर पर आते हैं और यह देखते हैं कि आसपास क्या हो रहा है. ट्विटर पर भारत में 75 फीसदी लोग क्रिकेट फैंस हैं और 58 फीसदी लोग क्रिकेट खेलते हैं."

जनवरी 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच, ट्विटर पर 4.4 मिलियन भारतीयों ने क्रिकेट को लेकर 96.2 मिलियन ट्वीट पोस्ट किया है.

एक जगह मिलेगी सारी जानकारी

एक स्टेटमेंट में ट्विटर ने कहा कि इस सप्ताह से ट्विटर अपने एक्सप्लोर पेज पर एक क्रिकेट टैब के बारे में टेस्ट करेगी. भारत में कुछ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस सर्विस को शुरू करेगी. टैब पर एक लैंडिंग बिंदु होगा जो सर्च के चैनल के रूप में काम करेगा.

इस पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर इंडिया के प्रोडक्ट डायरेक्टर शिरीष अंधारे ने कहा कि अपने नए क्रिकेट प्रयोग के माध्यम से एक शानदार एक्सपीरिएंस प्रदान करने हुए हम भारत के क्रिकेट फैन्स के अपने प्लेटफार्म पर आकर्षक सामग्री को खोजने के साथ-साथ सर्च को और आसान बनाना चाहते हैं.