Facebook की तरह Twitter पर भी करें Long Post Share, बढ़ गई Characters की Limit
Twitter Characters limit Increase: इस फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे हैं. ताकि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर भी लंबी पोस्ट (Long Video Post) शेयर कर अपनी बात रख सकें.
Twitter Characters limit Increase: माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर लंबी पोस्ट शेयरिंग का फीचर काफी डिमांडेड है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे समय से कर रहे हैं. ताकि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर भी लंबी पोस्ट (Long Video Post) शेयर कर अपनी बात रख सकें. बता दें, कंपनी ने ट्वीट के Characters की Limit को बढ़ाकर 25,000 कर दिया है. यानि अब यूजर्स एक ट्वीट में 25,000 Characters तक का ट्वीट कर सकेंगे. पहले केवल 10,000 तक का ट्वीट कर सकते थे. लेकिन ध्यान देने बात ये है कि ये फीचर केवल Paid Blue Subscribers के लिए ही है. इससे पहले Paid यूजर्स के पास केवल 60 मिनट लंबा 1080p वीडियो पोस्ट करने की ही सहूलियत थी, जिसकी पोस्ट लिमिट बढ़ाकर बीते महीने 2 घंटे कर दी गई.
Elon Musk ने बीते साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था, जिसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ा गया. Twitter के एक एग्जीक्यूटिव प्राची पोद्दार ने अपने ट्वीट में इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने NoteTweet यानि लंबे फॉर्म वाले ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट को 10,000 से 25,000 कर दिया है. यूजर्स अब लंबे ट्वीट कर सकते हैं.
पहले के मुकाबले इतनी बढ़ी Character Limit
बता दें, इस साल फरवरी में ट्विटर ने नोट ट्वीट के कैरेक्टर्स की लिमिट को 4,000 से बढ़ाकर 10,000 किया था, जिसे अब 25,000 कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी लंबे ट्वीट में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर (Text Forming Feature) जैसे कि बोल्ड और इटेलिक को भी जोड़ा है. यूजर्स अपने ट्वीट में किसी सैंटेंस को बोल्ड या इटेलिक में फॉर्मेट कर सकेंगे.
Twitter यूजर्स पहले केवल 140 कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 280 कर दिया गया था. यूजर्स द्वारा लगातार कैरेक्टर्स लिमिय बढ़ाने के लिए फीडबैक देने पर इसे अब 25,000 तक कर दिया गया है. नई कैरेक्टर्स लिमिट होने से यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक की तरह लंबे-लंबे पोस्ट डाल सकेंगे. साथ ही, यूजर्स यहां अपने लंबे वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे. ट्विटर के राइवल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो Mastodon में 500 कैरेक्टर्स और Bluesky में 300 कैरेक्टर्स लंबी पोस्ट ही कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें