Twitter news : Twitter इफेमरल, स्नैपचैट स्टोरीज जैसे फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है, जो एंड्रॉएड और iOS दोनों प्लेटफार्मों पर यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. फ्लीट बनाते समय, User स्क्रीन के निचले रो पर स्माइली फेस आइकन पर टैप करके स्टिकर जोड़ सकते हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा, “आपके फ्लीट्स को एक अपग्रेड मिला है.”

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा, “अब आप स्टिकर के साथ बातचीत में अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं. एंड्रॉएड और आईओएस पर स्माइली आइकन टैप करके एक फ्लीट में जीआईएफ और ट्वेमोजिस जोड़ सकते हैं.”

द वर्ज के अनुसार, Twitter अपने खुद के एनिमेटेड स्टिकर और इमोजीस का एक संग्रह जोड़ रहा है – जिसे पहले कंपनी ट्वेमोजी कहती थी. इसके अलावा अगर आप स्क्रीन के शीर्ष पर कुछ खोजते हैं, तो ट्विटर टेनर और फेसबुक के स्वामित्व वाले जिफी से आए जीआईएफ को ले लेगा. इसी तरह की सुविधा स्नैपचैट या इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर पहले से ही उपलब्ध है.

कंपनी ने दुनिया भर में सभी यूजर्स के लिए नवंबर 2020 में फ्लीट्स का अनावरण किया था. Twitter ने कहा कि ब्राजील, इटली, भारत और दक्षिण कोरिया में फ्लीट्स के परीक्षण उत्साहजनक रहे थे. Twitter ने देखा कि फ्लीट्स के साथ लोग प्लेटफॉर्म पर ज्‍यादा बात करते हैं.

Twitter भी User तक बेहतर पहुंच बनाने के लिए नए-नए फीचर लॉन्‍च कर रहा है. ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश है जहां कंपनी ने अपना फीचर पेश करने का मन बनाया है. ऐसा फीचर अभी Instagram पर है.

Twitter के मुताबिक इस फीचर से User ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुदबखुद गायब हो जाएगा. भारत में यह Apple के Ios और Google के एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध होगा. यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें