Twitter की उड़ गई चिड़िया! एलन मस्क ने कर दिया बड़ा बदलाव, यूजर्स भी हुए हैरान
Twitter के CEO ELON MUSK ने लोगो को बदल दिया है. यह पहला मौका है जब ब्लू बर्ड्स की जगह लोगो कुछ और रखा गया है. नए लोगो के तौर पर डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का मीम डॉज (Doge) को लगाया गया है.
एलन मस्क ने Twitter यूजर्स को एक और हैरान कर देने वाला बदलाव किया है. यह बदलाव ऐसा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म के यूजर्स भी हैरान हो गए हैं. दरअसल, ट्विटर की पहचान हो चुकी नीले रंग चिड़िया ही गायब हो गई है. मतलब लोगो में दिखने वाला ब्लू बर्ड्स को हटा दिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी ने लोगो ही बदल दिया है. इसकी जगह डॉज मीम लगा दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
डॉज मीम को बनाया लोगो
Twitter के CEO ELON MUSK ने लोगो को बदल दिया है. यह पहला मौका है जब ब्लू बर्ड्स की जगह लोगो कुछ और रखा गया है. नए लोगो के तौर पर डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का मीम डॉज (Doge) को लगाया गया है. बता दें कि मजाक के तौर पर डॉजकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी को 2013 में शुरू किया गया था.
एलन मस्क ने पूरा किया वादा?
ट्विटर CEO ने अपने अकाउंट से एक चैट शेयर किया है. इसमें उन्होंने किसी यूजर के साथ चैट को साझा किया गया है. इस बातचीत को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वादे के मुताबिक. बता दें कि एलन मस्क ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें उनके और अनजान अकाउंट के बीच की चैट में बर्ड लोगो को "DOGE" में बदलने के लिए कहा गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें