बड़े काम है Twitter का 'Circle' फीचर, लिमिटेड लोगों के साथ मिलेगा ' प्राइवेट पोस्ट' शेयर करने का मौका
Twitter Circle Feature: ऐसा अक्सर होता है कि आप अपनी कई पोस्ट पब्लिकली शेयर नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में ट्विटर आपके लिए इंस्टा जैसा फीचर लेकर आया है, जिससे जुड़ी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी.
Twitter Circle Feature: Instagram पर जिस तरीके से आप अपनी स्टोरीज को केवल कुछ ही फ्रैंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. ठीक उसी तरह अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम 'Circle' है, जिसे फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. अब यूजर्स अपने किसी भी ट्वीट को Twitter Circle फीचर के तहत सेलेक्टेड लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे.
दरअसल ऐसा अक्सर होता है कि लोग अपने किसी खास पोस्ट (Private Post) को सभी यूजर्स के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. लेकिन अब यूजर्स अपने ट्वीट को पूरे प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की बजाय स्पेसिफिक ग्रुप पर शेयर कर सकेंगे. क्लोज फ्रैंड की लिस्ट में आपको 150 लोगों को शामिल करने का मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सर्कल फीचर देगा ये सुविधा
Twitter Circle फीचर के तहत यूजर्स अपने कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही अपना पोस्ट शेयर कर सकते हैं. इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में स्टेट्स लगाने के लिए पहले से ऐसा फीचर मौजूद है, लेकिन ट्विटर में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं था, जिसके जरिए किसी ट्वीट को यूजर्स अपने हिसाब से उन्हीं लोगों के साथ शेयर पाएंगे, जिनसे वो करना चाहते हैं.
150 लोगों का बनेगा ‘सर्कल’
यूजर्स को ट्विटर पर सर्कल नाम से एक फीचर मिलेगा, जिसे इस्तेमाल कर लोग अपने चुनिंदा लोगों को लिस्ट में ऐड कर पाएंगे. सर्कल में यूजर्स उन्हीं लोगों को एड कर पाएंगे, जिनके साथ वो अपना ट्वीट शेयर करना चाहते हैं और सर्कल के मौजूद आपके ट्वीट को किसी और के साथ शेयर भी नहीं कर पाएंगे.