Twitter Updates: माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने स्पेसेस (Spaces) फीचर को लेकर नया अपडेट जारी किया है. ट्विटर स्पेसेस फीचर ट्विटर (Twitter) का एक खास फीचर है, जो केवल-ऑडियो ग्रुप चैट है. ये फीचर (Twitter Feature Spaces) यूजर्स को ऑनलाइन बातचीत की मेजबानी करने की मंजूरी देता है. ऐसे में कोई भी यूजर ट्विटर स्पेसेस फीचर का इस्तेमाल कर अपने फॉलोअर्स को स्पेस में शामिल होने या सुनने का मौका मिलता है. अगर आप किसी इमरजेंसी की वजह से अपने पसंदीदा यूजर के ट्विटर स्पेसेज को सुन नहीं पाते हैं तो इसे बाद के लिए रिकॉर्ड कर सकते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे ट्विटर स्पेसेस को रिकॉर्ड, डिलीट और शेयर कर सकते हैं. 

कैसे रिकॉर्ड करें Twitter Spaces

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर ने हाल ही में अपने लाइव ऑडियो कंवर्सेशन ट्विटर स्पेसेस को रिकॉर्ड करने की क्षमता को जोड़ा है. पहले ये सुविधा कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी. लेकिन पिछले हफ्ते से ट्विटर ने सभी यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू कर दिया है. ट्विटर ने इसके लिए एक मिनी गाइड जारी की है, जो स्पेसेस को शेयर, रिकॉर्ड और डिलीट करना बताती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OnePlus Buds Z2: 38 घंटे की ओवरऑल बैटरी बैकअप के दावे के साथ वनप्लस ने लॉन्च किए नए इयरबड्स, जान लें कीमत

एक बार जब स्पेस खत्म हो जाएगा, तो केवल होस्ट को ट्वीट के माध्यम से स्पेस को शेयर करने के लिए लिंक दिखाई देगा. इसके बाद मेजबान अपने ट्वीट को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. 

प्ले रिकॉर्डिंग बटनका इस्तेमाल 

स्पेस रिकॉर्डिंग को प्लेबैक करने के लिए, यूजर्स आपकी टाइमलाइन में किसी भी स्पेस कार्ड पर प्ले रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक कर सकते हैं. होस्ट के पास डाटा फोल्डर में स्पेस डाउनलोड करने की क्षमता होगी. होस्ट किसी भी समय रिकॉर्ड किए गए स्पेस Delete Recording चुनकर डिलीट भी कर सकता है.