घंटों काम नहीं करने के बाद वापस लौट आया X (Twitter), यूजर्स को टाइमलाइन पर दिखने लगे ट्वीट्स
X Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स का सर्वर दुनियाभर के कई देशों में डाउन हो गया था. यूजर्स को साइट खोलने पर टाइमलाइन नजर नहीं आ रही थी. लेकिन अब आउटेज रिसॉल्व्ड हो गया है.
X Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (Former Twitter) यानी ट्विटर का सर्वर क्रैश हो गया था. यूजर्स को टाइमलाइन नजर नहीं आ रही था. ऐसे में कई यूजर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की थी. लेकिन घंटों काम नहीं करने पर X (Twitter) वापस लौट आया है. अब सभी यूजर्स को पहले की तरह सभी ट्वीट्स, पोस्ट नजर आने लगी हैं. 11 बजे के करीब यूजर्स को ट्विटर चलाने में प्रॉब्लम आ रही थी. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद ट्विटर पर सभी ट्वीट्स दिखने लगे हैं.
X पर नहीं दिख रहे थे ट्वीट्स
बता दें, यूजर्स जब X.com पर विजिट कर रहे थे तो होम पेज पर Welcome to X! नजर आ रहा है. (X Down) हालांकि हैशटैग्स, नोटिफिकेशन के ऑप्शंस नजर आ रहे थे, लेकिन यूजर्स को अपनी प्रोफाइल के ट्वीट्स नजर नहीं आ रहे थे. ऐसी प्रॉब्लम देश में ही नहीं दुनियाभर के कई देशों के यूजर्स के साथ आ रही थी. लेकिन एक्स ने पोस्ट कर बताया कि आउटेज अब रिसॉल्व्ड हो गया है.
एक्स का सर्वर हुआ क्रैश
ट्विटर का सर्वर ग्लोबली डाउन हो गया था. ऐसा पहली बार नहीं. इससे पहले भी यूजर्स को ट्विटर में ये दिक्कत देखने को मिली है. X ने गुरूवार यानी 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे से रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था. वहीं कुछ देशों में प्लेटफॉर्म ने बुधवार को ही रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था, न यूजर्स ट्वीट कर पा रहे थे और न ही मैसेज भेज पा रहे थे. फिलहाल इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि ट्विटर का सर्वर कब काम करेगा.
Downdetector के मुताबिक, US में 47,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आई है, जो प्लेटफॉर्म को यूज नहीं कर पा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वो प्लेटफॉर्म पर ऐड्स और अपनी प्रोफाइल के ट्वीट्स देख पा रहे हैं. यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक प्रोफाइल भी सर्च कर पाएंगे.
मार्च में भी हुआ था Twitter Down
ठीक इसी तरह मार्च के महीने में भी प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था. कई यूजर्स ने उस दौरान इसको लेकर शिकायत की थी कि वो लिंक ओपन नहीं कर पा रहे हैं और साथ फोटो-वीडियो नहीं शो हो रही थी.