Twitter Bias Bounty Challenge: ट्विटर के एल्गोरिदम में निकाले कमी और पाएं 3500 डॉलर का इनाम
Twitter Bias Bounty Challenge: ट्विटर ने अपने इमेज क्रॉपिंग एल्गोरिदम में कमी निकालने पर इनाम देने की घोषणा की है. इसमें प्रतिभागियों को 3500 डॉलर तक का इनाम मिल सकता है.
ट्विटर के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कमाएं 3500 डॉलर. (Source: Reuters)
ट्विटर के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कमाएं 3500 डॉलर. (Source: Reuters)
Twitter Bias Bounty Challenge: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने एक नए प्रतियोगिता की घोषणा की है, जिसमें ट्विटर की ऑटो इमेज क्रॉप (Automatic Image Crops) एल्गोरिदम में कमियां निकालने पर 3,500 डॉलर तक के इनाम मिल सकते हैं.
इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों को हैकरवन (HackerOne) की तरफ से काफी सारे कैश प्राइज मिलेंगे. जैसे पहले स्थान के लिए 3,500 डॉलर, दूसरे स्थान के लिए 1000 डॉलर, तीसरे स्थान के लिए 500 डॉलर और सबसे इनोवेटिव के लिए 1000 डॉलर के इनाम दिए जाएंगे.
ट्विटर के एल्गोरिदम में निकालनी है कमी
ट्विटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डायरेक्टर रुम्मन चौधरी (Rumman Chowdhury) ने ट्विटर पर एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "मई में हमने अपने सैलियेंसी एल्गोरिदम (saliency algorithm) जिसे इमेज क्रॉपिंग एल्गोरिदम (image cropping algorithm) के रूप में भी जाना जाता है, में कमियां निकालने के लिए अपना लोगों के लिए इसका कोड उपलब्ध कराया है.
चौधरी ने कहा कि हम इस Algorithm में उन संभावित नुकसानों की खोज करने करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं, जिन्हें हम खुद अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में इनाम भी मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ये है ट्विटर का मकसद
चौधरी ने कहा कि वे इस बात से प्रेरित हैं कि कैसे रिसर्च और हैकरों ने एक साथ सुरक्षा क्षेत्र से जुड़ी कमजोरियों की पहचान करके उन्हें कम करने में मदद किया है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही एक सोसाइटी का निर्माण करना चाहते हैं, जो नैतिकता का पालन करते हुए, हमें बड़ी और महत्वपूर्ण समस्याओं की पहचान करने में मदद कर सके.
चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के साथ हमारा लक्ष्य Twitter और इस इंडस्ट्री में एल्गोरिदम से जुड़ी कमियों को दूर कर एक मिसाल कायम करना है.
इस चैलेंज के लिए ट्विटर ने कहा कि वे अपने saliency algorithm और इसमें इस्तेमाल किए गए कोड को एक बार फिर से साझा कर रहे हैं. प्रतिभागियों को इसकी सहायता से एल्गोरिदम में कमिया निकालना होगा.
8 अगस्त को होगी विजेताओं की घोषणा
विजेता टीमों की पहचान मात्रात्मक और गुणात्मक (quantitative and qualitative) अप्रोच से किया जाएगा. प्रतिभागियों को अपना सबमिशन देने के लिए हैकरवन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हैकरवन अकाउंट वाले प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकते हैं.
विजेताओं की घोषणा 8 अगस्त को ट्विटर द्वारा आयोजित DEF CON AI Village वर्कशॉप में की जाएगी, जहां ये विजेता अपना काम भी दिखा पाएंगे.
04:36 PM IST