अगर आप अपना Twitter अकांउट का नहीं करते है इस्तेमाल जो जान लिजीए टिव्टर जल्द ही आपका अकाउंट बंद कर सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपने अकांउटस रखते है लेकिन ऐसे बहुत से यूजर्स है जो इनका इस्तेमाल नहीं करते. जिसके लिए Twitter ने कहा है कि वह ट्विटर अकाउंट इस्तेमाल न करने वाले यूजर्स के अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है. साथ ही जिन यूजर्स ने पिछले छह महीनों से अपने अकाउंट लॉगइन नहीं किए हैं, उनके ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिलीट करने से पहले अलर्ट करेगा Twitter

ट्विटर उन अकाउंटस की information collect करेगा जो बंद है या फिर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जा रहें है. यूजर्स को ट्विटर E-Mail के जरिए Inform करोगा साथ ही यूजर्स को अपने अकाउंट्स एक्टिव रखने के लिए अलर्ट भी करेगा. इमेल में अकाउंटस को अपडेट और एक्टिव रखने के लिए कहा जाएगा. ऐसा करने से अकाउंटस डिलीट नहीं होंगे.

क्यों होंगे Twitter अकाउंट डिलीट?

इस प्रासेस को करने के लिए ट्विटर ने कहा है कि ऐसा करने से ट्विटर पर यूजरनेम फ्री हो जाएंगे और इससे दूसरे यूजर्स इस्तेमाल कर सकेगें. पब्लिक कनेवर्सेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ट्विटर ये काम करेगा.

Twitter पे ट्रोलर्स को कर सकेंगे कंट्रोल

ट्विटर (Twitter) जल्द ही नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी पोस्ट पर आने वाले कंमेट पर कंट्रोल कर सकते हैं. यानी कि अब आपके ट्विटर पर भी प्राइवेसी बढ़ जाएगी. अब आप ये डिसाइड कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट करें और कौन नहीं करे. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर ट्रोलर्स को कंट्रोल कर सकेंगे.  

प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक ने दी जानकारी

अमेरिका के लॉस वेगास शहर में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान Twitter में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक सूजेन शी ने बताया कि इन दिनों प्लेटफॉर्म में टांग खींचने (online bullying) और प्रताड़ना (harassment) के बहुत मामले सामने आए हैं. इसीलिए कंपनी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए नए फीचर्स जोड़ने का फैसला किया है. जल्द कंपनी ऐसे टूल्स जारी करेगा जिसके बाद किसी भी ट्विट पर रिप्लाई को खुद कंट्रोल किया जा सकेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ये खास फीचर्स का ले सकेंगे मजा-

Global:  सभी रिप्लाई कर सकते हैं

Group:  जिन्हे आप फॉलो करते या जिनका जिक्र करते हैं वही कमेंट कर सकेंगे

Panel: जिनका नाम आप मेंशन करें सिर्फ वही कमेंट कर सकेंगे

Statement: कोई रिप्लाई नहीं कर सकेगा