Truecaller AI Call Recording: स्वीडिश कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर ने सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को भारत के लिए लॉन्च किया है. इस फीचर में न सिर्फ कॉल रिकॉर्डिंग हो सकेगी, साथ ही कॉल का ट्रांसक्रिप्शन और कॉल का सारांश भी मिलेगा. हालांकि, ये एक पेड फीचर होगा, जिसका इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी. कंपनी के मुताबिक ये फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस में काम करेगा.

Truecaller Artificial Intelligence Recording: अंग्रेजी और हिंदी में कर सकते हैं रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है, 'आप किसी भी कॉलर की सभी कॉल को अंग्रेजी और हिंदी में रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब कर सकते हैं." ट्रूकॉलर के मुताबिक AI से संचालित कॉल रिकॉर्डिंग ब्रांड के प्रीमियम प्लान के एक हिस्से के रूप में उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स को 75 रुपये प्रति माह या 529 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होगा. यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप से इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.  इसके अलावा किसी भी कॉलर की बातचीत को अंग्रेजी और हिंदी में लिखित रूप में बदला जा सकेगा.

Truecaller AI Call Recording: नहीं दर्ज करना होगा जरूरी ब्योरा, कंपनी के एमडी ने कही ये बात

ट्रूकॉलर के मैनेजिंग डायरक्टर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर रिशित झुनझुनवाला ने कहा कि, 'हम लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल करके यूजर्स को उनकी समस्या का समाधान दे रहे हैं. हम अपने एआई-सक्षम कॉल रिकॉर्डिंग समाधान की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जो हमेशा से एक अत्यधिक अनुरोधित उपयोगकर्ता सुविधा रही है.' कंपनी के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से उपयोगकर्ताओं को जरूरी ब्योरा दर्ज करने की चिंता नहीं रह जाएगी और इससे कॉल के दौरान उत्पादकता सुधरेगी. 

ट्रूकॉलर के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा कि नवीनतम पहल ग्राहकों को अपनी बातचीत के प्रबंधन में अधिक नियंत्रण और लचीलापन देती है.