दिग्गज टेक्नालॉजी कंपनी गूगल ने Google+ के साथ ही अपनी एक और सर्विस Google URL Shortener को भी बंद करने का फैसला किया है. किसी वेब पेज के लंबे यूआरएल को छोटा बनाने और ऑनलाइन टैफिक का पता लगाने के लिए इस सर्विस का इस्तेमाल किया जाता था. गूगल डेवलपर्स पर प्रकाशित एक ब्लॉग में कहा गया है कि Google URL Shortener लॉन्च होने के बाद कई लोकप्रिय यूआरएल शॉर्टनर सर्विस शुरू हुईं  और इंटरनेट पर कंटेंट की तलाश करने के लोगों के तरीकों में भी काफी बदलाव आया. पहले जहां मुख्य रूप से डेस्कटॉप पर काम होता था, वहीं अब ऐप्स, मोबाइल डिवाइस और होम असिस्टेंस पर काम हो रहा है. इसके चलते गूगल अपनी यूआरएल शॉर्टनर सर्विस को फायरबेस डायनमिक लिंक्स में बदल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होगा असर?

यूआरएल शॉर्टनर सर्विस का वेब एड्रेस https://goo.gl/ था. इस सर्विस को गूगल ने 30 मार्च से बंद कर दिया है. हालांकि पहले इससे जो यूआरएल क्रियेट किए गए हैं, वो काम करते रहेंगे. इस समय यूआरएल शॉर्ट करने के लिए Bitly और Ow.ly बेहद लोकप्रिय हैं और यूजर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ को बंद कर दिया. गूगल ने इस सर्विस को सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में फेसबुक (Facebook) की बादशाहत को तोड़ने के मकसद से लॉन्च किया था. हालांकि करोड़ों यूजर होने के बावजूद Google+ फेसबुक को चुनौती नहीं दे सका. इससे पहले फेसबुक की लोकप्रियता के चलते गूगल को अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस ऑर्कुट को बंद करना पड़ा था.