Top 5 Gimblas for Smartphones: ₹8,000 से 36,000 के बीच ये Gimbal खरीदना है सही- फोटोग्राफर्स की है पहली पसंद!
Top 5 Gimbles for Smartphones: अगर आप Vlogger हैं, या फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए Best Gimbles की एक लिस्ट लेकर आए हैं. इन Gimbles को आप फोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
आजकल स्मार्टफोन से वीडियो बनाना काफी आम हो गया है. चाहे आप Blogger हों, शौकिया वीडियोग्राफर हों या फिर किसी खास मौके को कैप्चर करना चाहते हों, आपके वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए एक अच्छा गिंबल बहुत काम आ सकता है. (Best Gimbal to buy) गिंबल्स की मदद से आप स्टेबल और प्रोफेशनल क्वालिटी के शॉट्स ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन गिंबल्स के बारे में, जो आपके स्मार्टफोन वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को और भी खास बना देंगे.
1. DJI Pocket 2 Creator Combo
DJI Pocket 2 Creator Combo में 4K कैमरा है. आप इसमें Glamour Effects सेट कर सकते हैं. इससे YouTube Video Vlog बना सकते हैं. इसे iPhone, Android दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. पॉकेट-साइज़्ड Video Camera आपके हाथ की हथेली में पूरी तरह से फिट बैठता है ताकि आप इसे कहीं भी ले जा सकें. इसकी कीमत है 35,990 रुपये.
2. Hohem iSteady MT2 Kit Gimbal
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hohem iSteady MT2 Kit Gimbal एक मिररलैस, पॉकेट कैमरा है. ये AI Tracker, जो Canon/Sony/Nikon/iPhone जैसे प्रोडक्ट को सपोर्ट करते हैं. इसकी कीमत है 28,490.
3. DJI OSMO Mobile 6 Smartphone Gimbal
इसमें Built-in एक्सटेंशन रॉड है, जो कि पोर्टेबल, फोल्डेबल गिम्बल है. इसे Android, iPhone दोनों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यूजर्स Vlogging कर सकते हैं. इसकी कीमत है 13,990 रुपये.
4. Hohem iSteady Pro 4 3-Axis Gimbal
इस Gimbal में ब्लूटूथ, केबल कंट्रोल की कनेक्टिविटी है, जो आता है IPX4 Splash Proof के साथ. इसकी कीमत है 9,490 रुपये.
5. DJI OSMO Mobile SE Intelligent Gimbal
ये Gimbal पोर्टेबल और फोल्डेबल है, जिसे Android, iPhone दोनों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ActiveTrack 5.0 है, जिससे Vlogging कर सकते हैं. इसकी कीमत है 8,990 रुपये.
11:33 PM IST