दुनिया के Top-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में 7 Apple के, iPhone 14 सबसे ज्यादा बिका
साल 2023 में iPhone 14 दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट सेलिंग के आधार पर टॉप-10 में ऊपर से 7 स्मार्टफोन्स Apple के हैं.
एप्पल ने पहली बार 2023 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की वैश्विक सूची में शीर्ष सात स्थानों पर कब्जा कर लिया है. बुधवार को जारी एक रिपोर्ट से पता चला कि भारत एक ही वर्ष में 1 करोड़ से अधिक iPhone यूनिट बिक्री करने वाला पांचवां स्मार्टफोन बाजार बन गया है. इसमें कहा गया है कि शीर्ष 10 स्मार्टफोन की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 2023 में अब तक के उच्चतम 20 फीसदी पर पहुंच गई, जो 2022 में 19 फीसदी थी.
iPhone 14 दुनिया में सबसे ज्यादा बिका
एप्पल का iPhone 14 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है, जिसकी आधी संख्या में बिक्री अमेरिका और चीन में हुई. iPhone15 सीरीज ने क्यू 2023 के लिए वैश्विक बेस्टसेलर सूची में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया, iPhone15 प्रो मैक्स सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया. एप्पल का iPhone13, सूची में सबसे पुराना मॉडल, जापान और भारत में दो अंकों की सालाना वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है.
Samsung A सिरीज के फोन भी खूब बिके
सैमसंग की बजट ए सीरीज ने अपने मजबूत मूल्य प्रस्ताव और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और ग्राहक श्रेणियों में मौजदगी के कारण शीर्ष -10 सूची में तीन स्थान हासिल किए. सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी ने अमेरिका और भारत में उच्च बिक्री के कारण सातवां स्थान हासिल किया.
टॉप-10 स्मार्टफोन ब्रांड का तेजी से बढ़ रहा दबदबा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि 2024 के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कुल स्मार्टफोन बिक्री का एक बड़ा हिस्सा प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि ओईएम कम पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं." यह भी कहा गया है, “आगे, हम उम्मीद करते हैं कि चीनी ब्रांड सूची में प्रवेश करेंगे और ओईएम द्वारा तेजी से 5जी-केवल मॉडल लॉन्च करने के साथ 2024 के शीर्ष 10 संभवतः सिर्फ 5G होंगे.”
12:09 PM IST