वॉट्सअप पर आज ही करें ये तीन सेटिंग, कोई भी आपके साथ नहीं कर पाएगा स्कैम
WhatsApp Scam: कई बार हम कई चीजों पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से आपके साथ भी स्कैम हो सकता है. आज ही आज अपने वॉट्सअप की सेटिंग में बदलाव कर अपने आपको स्कैम होने से बचा सकते हैं.
वॉट्सअप पर आज ही करें ये तीन सेटिंग, कोई भी आपके साथ नहीं कर पाएगा स्कैम
वॉट्सअप पर आज ही करें ये तीन सेटिंग, कोई भी आपके साथ नहीं कर पाएगा स्कैम
WhatsApp Scam: आजकल वॉट्सअप पर ऑनलाइन स्कैम की खबरें हर दिन सुनने को मिलती हैं. वॉट्सअप का उपयोग करना काफी आसान है, इसे कम पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सअप की मदद से हम दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट, वीडियो कॉल, फाइल शेयरिंग आसानी से कर लेते हैं. लेकिन कई बार हम कई चीजों पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से स्कैम हो सकता है. आज ही आज अपने वॉट्सअप की सेटिंग में बदलाव कर अपने साथ स्कैम होने से बचा सकते हैं.
WhatsApp Unknown calls से ऐसे बचें
अगर आपके पास Unknown या फ्रॉड नंबर से कॉल आते हैं तो अपने फोन में ये सेटिंग जरूर कर लें. इससे आप परेशानी से बच पाएंगे, इसके साथ ही आपके साथ कोई स्कैम नहीं कर पाएगा.
- वॉट्सअप ओपन कर Setting and privacy पर जाएं.
- इसके बाद आपको Calls पर क्लिक करना है.
- वहां आपको Silence unknown callers को ऑन कर देना है.
- इसके बाद आपके पास कोई कॉल आएगी तो आपको नहीं दिखेगी और आप परेशान भी नहीं होंगे.
खुद का नंबर वॉट्सअप ग्रुप में ऐड होने से बचाएं
कई बार आप देखते हैं कि कोई भी आपका जानने वाला या Unknown वॉट्सअप ग्रुप बानकर आपको ऐड कर देता है. उस ग्रुप पर पुरे दिन मैसेज आते रहते हैं. ऐसे ग्रुप में कई बार कोई स्कैम लिंक भी भेज देता है. अगर आप गलती से भी उस पर क्लिक करते हैं तो आपके साथ स्कैम हो सकता है.
- सबसे पहले वॉट्सअप ऑन करें.
- वहां Privacy पर क्लिक करें.
- इसके बाद Group पर जाएं.
- वहां आपको who can add me on group का ऑप्शन दिखेगा.
- इसमें Everyone पहले से होगा, इस आपको my contacts करना है.
इसके बाद सिर्फ कॉन्टेक्ट वाले ही आपको Group में ऐड कर पाएंगे, इसके अलावा कोई भी Unknown आपको ऐड नहीं कर पाएगा.
अपनी वॉट्सअप लोकेशन बंद करें
- सबसे पहले वॉट्सअप पर जाएं.
- Privacy में जाकर Advanced पर क्लिक करें.
- यहां आपको Protest IP address in calls पर क्लिक कर उसे ऑन कर दें.
- आपका IP address कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन बातों का भी रखें ध्यान
- इसके अलावा समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहें.
- कभी भी Unknown नंबर से वीडियो कॉल आने पर कॉल न उठाए.
- कभी भी Unknown नंबर को सेव न करें.
- किसी को फोटो, वीडियो या कोई जरूरी फाइल भेजने से पहले recheck जरूर करें.
- अगर कोई QR के जरिए पैसे मांगता है तो पहले वेरीफाई करे, तभी पैसे भेजें.
11:03 AM IST