स्कैमर्स की कर दी छुट्टी! WhatsApp पर मिला Job offer तो उड़ा दिए छक्के- आप भी हो जाएं स्मार्ट
WhatsApp Job Scam: वॉट्सऐप पर एक शख्स को धोखेबाज ने जॉब ऑफर की, जिसका उसने बड़े ही मजेदार अंदाज में रिप्लाई किया. जानिए क्या है पूरा माजरा.
WhatsApp Job Scam: वॉट्सऐप पर इन दिनों काफी तेजी के साथ फ्रॉड हो रहा है. किसी को इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रही है तो किसी को वॉट्सऐप पर उन्हीं नंबरों से जॉब ऑफर की जा रही है. ऐसा अक्सर लोगों के साथ हो रहा है. लेकिन मजे की बात तो ये है जिस लड़की के साथ ऐसी घटना होने से बची है. उसे वॉट्सऐप पर एक स्कैमर ने जॉब ऑफर की, लेकिन लड़की ने सभी डीटेल्स जानने के बाद उसकी छुट्टी कर दी. आइए जानते हैं क्या है माजरा.
लड़की ने ऐसे ली स्कैमर की चुटकी
बता दें, जिस लड़की के साथ ये स्कैम होने से बचा है वो एक बेंगलुरु फिनटेक कंपनी की सहसंस्थापक है. उन्होंने स्कैमर को मजेदार अंदाज में रिप्लाई दिया. सॉल्ट कंपनी की सहसंस्थापक उदिता पाल ने ट्विटर पर इस अनुभव के बारे में बताया. पाल को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें एक फ्रॉड ने कहा कि वो उसे एक नौकरी दिलवाएगा अगर वो एक वीडियो लिंक खोलती हैं तो. फ्रॉड ने अपना मुंबई से होने का दावा किया और नौकरी दिलवाने की बात कही.
फ्रॉड ने भेजा ये मैसेज
फ्रॉड ने सबसे पहले एक लिंक भेजा और उससे लिंक ओपन करने को कहा. हालांकि पाल ने मैसेज को तुरंत समझा कि ये धोखा करने वाला मैसेज है, तो उन्हें बढ़िया तरीके से रिप्लाई करने का फैसला लिया और चैट्स का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर कर डाला.
स्कैमर ने पाल को एक नकली नौकरी ऑफर की, जिसमें उसने एक YouTube वीडियो को पसंद करने और सब्सक्राइब करने के लिए कहा. मैसेज में, धोखेबाज ने दावा किया कि इसमें कोई पैसे नहीं लगेंगे और उनको कुछ ही मिनट में कुछ पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. फिर धोखेबाज ने पाल को बताया कि उसे पूरा करने के लिए तीन काम करने होंगे, पहला काम YouTube वीडियो को पसंद करना और चैनल की सदस्यता लेना है.
स्कैमर ने इस प्रोसेस को कम्पलीट करने को कहा
उसने उसे दिशा-निर्देश दिए कि वीडियो को सिर्फ 10 सेकंड देखें और जब हो जाए तो उसे स्क्रीनशॉट भेजें. पाल ने इस काम को एक्सेप्ट किया और 'ठीक है कर रही हूं' के साथ जवाब दिया. हालांकि, उसने एक अलग YouTube वीडियो का स्क्रीनशॉट भेजा जिसका टाइटल था 'धोखाधड़ी करने की कोशिश करने वाले को पकड़ लिया.'
वॉट्सऐप चैट से लोगों को किया अवेयर
पाल ने अपनी वॉट्सऐप की चैट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया. इसे अब तक 186.5 हजार लोग देख चुके हैं और 1,689 लोग लाइक कर चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें