TIPS: झट से दौड़ेगा इंटरनेट! अपने स्मार्टफोन में ऐसे एक्टिवेट करें 5G Network, फोलो करें ये तरीका
Tips to activate 5G network: अगर आप भी 5जी सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो समझ लीजिए कैसे ये नेटवर्क आपको स्मार्टफोन पर काम कर सकता है. 5G वाले स्मार्टफोन में बिना नए सिम के आप 5जी कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं.
5G Network: देश में 5G सर्विसेज की शुरुआत हो चुकी है. एयरटेल ने देश के 8 शहरों से सर्विस शुरू की है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में देश को 5G सर्विस का तोहफा दिया था. अब सभी टेलीकॉम कंपनियां इस रेस में उतर रहे हैं. फेज वाइस 5G सर्विसेज को शुरू किया जाएगा. हाल ही में, एयरटेल ने 8 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इनमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल हैं. एयरटेल का दावा है कि पूरे देश में 5G सर्विसेज का रोलआउट मार्च 2024 तक हो जाएगा.
एक्टिवेट कर सकते हैं अपना 5G नेटवर्क
अगर आप भी 5जी सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं और आप इन 8 शहरों में रहते हैं तो आप 5G नेटवर्क को एक्टिवेट कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि अपने स्मार्टफोन में आप 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. ध्यान रखें जिन लोगों के पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन है वो ही 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. मूवी स्ट्रीम या गेम खेलने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए तो आपके पास 5G-इनेबल्ड मोबाइल हैंडसेट होना चाहिए.
नए सिम की जरूरत नहीं
बता दें, 5G नेटवर्क के आपको नया सिम लेने की जरूरत नहीं होगी. आप मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं. हालांकि, 5G नेटवर्क का इस्तमेल सिर्फ तभी किया जा सकता है जब कोई 5G सपोर्टेड लोकेशन पर हो और उसके पास 5G स्मार्टफोन हो.
स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें?
TRENDING NOW
स्टेप 1: अपने फोन के सेटिंग मेन्यू में जाएं.
चरण 2: कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद, नेटवर्क मोड पर टैप करें और 5G/4G/3G/2G का ऑप्शन चुनें.
चरण 4. अपने स्मार्टफ़ोन स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर 5G नेटवर्क मोड देखने के लिए होम स्क्रीन पर वापस जाएं.
5G सर्विस के लिए क्या चाहिए?
एयरटेल के मुताबिक, 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में 4G सिम काम कर सकती है. 5G नेटवर्क का मैक्सिमम फायदा लेने के लिए आपको 5G फोन के साथ 5G सिम की जरूरत होगी. हालांकि, आपके 4G सिम पर भी निश्चित रूप से 5G फोन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रांसमिशन देगा. कंपनी के मुताबिक, आपके पास एक ऐसा डिवाइस होना चाहिए, जो 5G नेटवर्क के लिए कम्पैटिबल हो.
क्या 4G स्मार्टफोन में 5G सिम काम करेगा?
Airtel के FAQs के मुताबिक, 4G इनेबल्ड मोबाइल फोन में 5G सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ये आपको 4G नेटवर्क पर ही सर्विस देगा. 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए 5G डिवाइस का होना बहुत जरूरी है. अगर आपका फोन 5G-सक्षम नहीं है, तो यह 5G नेटवर्क तक नहीं पहुंच पाएगा और इसलिए, आप 5G नेटवर्क की तेज गति और कनेक्टिविटी का आनंद नहीं ले पाएंगे.
05:47 PM IST