iPhone tips and tricks: ट्रू-कॉलर एक ऐसा पॉपुलर स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन है, जो कॉलर-आइडेंटिफिकेशन, कॉल-ब्लॉकिंग, फ्लैश-मैसेजिंग, कॉल-रिकॉर्डिंग, चैट और वॉयस जैसी सुविधा देता है. हाल ही ट्रू-कॉलर ने अनाउंस किया था कि जो लोग चैट्स और कॉल्स को रिपोर्ट और ब्लॉक करते हैं, उनकी ऑटोमेटिकली स्पैम और अंजान कॉल्स को ट्रू-कॉलर एप्पल आईफोन में पहचानने में मदद करेगा. ट्रू-कॉलर की मदद से यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल्स कौ इग्नोर कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऐप की सुविधा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों को मिलती है. कई लाख लोग इस ट्रू-कॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें जो पर्सन कॉल करते है उसकी कॉल आते समय 'Caller ID' नजर आ जाती है. वहीं अगर आपके फोन में उस अंजान व्यक्ति का नंबर सेव नहीं है, तब भी उसका नाम दिखाई देता है. आप इसे अपने आईफोन में आसानी से एनेबल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाए, फिर > Phone> और फिर Call Blocking & Identification के ऑप्शन पर. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईफोन में कैसे करें Truecaller को एनेबल 

  • सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाए.
  • इसके बाद Phone और Call blocking & Identification के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब ट्रू-कॉलर के सभी ऑप्शन को टर्न ऑन करें. 

अगर आप ट्रू-कॉलर ऐप पर उस नंबर की डीटेल जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आई हुई कॉल से नंबर को कॉपी करके ट्रू-कॉलर पर पेस्ट करना होगा. साथ ही आप Truecaller widget का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी कॉल लॉग से Truecaller app पर नंबर शेयर कर सकते हैं. 

बता दें, हाल ही में खबर आई थी कि ट्रू-कॉलर ऐड्स ने अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया था. इसकी मदद से मार्केटर्स अपने फनल से जुड़ी जरूरतों को एनेबल कर सकेंगे. साथ ही ट्रू-कॉलर ऐड्स की मदद से कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मोबाइल एडवर्टाइजिंग और ब्रांड्स और कस्टमर्स के बीच की दूरी को खत्म कर सकेगा.