केंद्र सरकार का ऑफर- मुफ्त मिलेगा 239 रुपए में 28 दिन की वैलेडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज, जानें क्या है माजरा?
PIB Fact check: क्या आपको भी वॉट्सऐप पर 'मुफ्त मिलेगा 239 रुपए में 28 दिन की वैलेडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज' जैसे मैसेज आ रहे हैं, तो सावधान हो जाइए.
PIB Fact Check: WhatsApp पर आए दिन आपके फायदे से जुड़े मैसेज आते रहते हैं. चाहे फिर बात लोन की हो या फिर रिचार्ज की. फ्रॉड आपको इस तरह के मैसेज करके आपको झांसे में लेता है और आपके सारे पैसे ऐंठ लेता है. लेकिन कोई भी दुर्घटना घटे उससे पहले ही आपका सावधान रहना बेहद जरूरी है. क्या आपको भी वॉट्सऐप पर 'मुफ्त मिलेगा 239 रुपए में 28 दिन की वैलेडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज' जैसे मैसेज आ रहे हैं. अगर हां तो जाए सावधान.
बता दें, वॉट्सऐप पर यूजर्स इन दिनों अपने पर्सनल और ऑफिशियल काम की वजह से एक्टिव रहते हैं. (WhatsApp Viral Message) क्योंकि वॉट्सऐप पर इन दिनों हर तरह की फैसिलिटी उपलब्ध है. लेकिन कुछ लोग इस चीज का गलत फायदा उठा रहे हैं और मौसूम लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
क्या है वायरल मैसेज में
PIB Fact Check की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों कुछ यूजर्स के पास वॉट्सऐप पर फ्री रिचार्ज का मैसेज आ रहा है. इस मैसेज में लिखा है. केंद्र सरकार सभी यूजर्स को 'मुफ्त मोबाइल रिटार्ज योजना'के तहत 28 दिनों के लिए 239 रुपए का रिचार्ज फ्री में दे रही है. (Cheapest Recharge Pack) मैसेज में लोगों को रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करने की सलाह भी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया कि इसका फायगा मैसेजकर्ता ने भी लिया है. मैसेज में रिचार्ज के आखिरी डेट की भी चर्चा की गई है.
इस मैसेज के तेजी से वायरल होने के बाद PIB Fact Check की टीम ने इसकी पड़ताल की है. इसमें पाया गया है कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है. इस बात की जानकारी PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है. PIB ने कहा, 'ये दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें