TikTok comeback: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok एक बार फिर भारत में वापसी कर सकता है. दरअसल TikTok की पैरेंट कम्पनी बाइटडांस (ByteDance) ने स्पेलिंग में थोड़ा बहुत फेर बदल कर के इसे Tick Tock नाम से रीरजिस्ट्रेन के लिए आवेदन किया है. Tik Tok ने अपनी अर्जी में सरकार को भरोसा भी दिलाने की कोशिश की है कि वह सरकार के नियमों और आदेशों का कड़ाई से पालन करेगा. 

अभी क्या अपडेट है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tic Tok की पैरेंट कम्पनी बाइट डांस की ओर से  Controller General of Patents, Designs and Trade Marks में नए ट्रेड मार्क के लिए अप्लाई किया है. नए ट्रेड मार्क के ऐप्लिकेशन को जानकार  TikTok की रिलॉन्चिंग से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं है कि कंपनी आगे क्या रुख अपनाती है. लेकिन जिस तरह PUBG ने भारत में बदले हुए रूप के साथ दोबारा एंट्री की थी, Tik Tok भी वही रास्ता अपना सकता है. हालांकि TikTok को लेकर सरकार पहले ही पाबंदी लगाते समय बहुत कड़े रुख कायम किए हुए थी. दिलचस्प ये भी देखना होगा कि सरकार अब ByteDance के आवेदन को लेकर अब क्या रुख अपनाती है. कम्पनी ने अपनी ओर से वादा भी किया है कि वे भारत में नए IT कानूनों को पूरी तरह से मानने के लिए भी राजी है. 

कितना बड़ा था Tic Tok का भारत में मार्केट शेयर

बता दें कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Tic Tok ने देखते ही देखते भारत में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी. देश के कोने कोने में इसके यूजर्स बढ़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में Tik Tok के जहां 8.50 करोड़ से वो 2019 में बैन के दौरान बढ़कर 17 करोड़ तक जा पहुंचा. भारत में इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी की इसने Tik Tok के कुल यूजर्स का 40% हिस्सा अपने नाम कर लिया. लेकिन चीन के साथ गलवान घाटी में तनाव बढ़ने के बाद मोदी सरकार की टेढ़ी नजरें चीनी अप्लिकेशन्स पर पड़ी. सरकार ने देश की आंतरिक  सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार ने बीते साल जून में 59 चीनी एप्लिकेशन्स पर पाबंदी लगा दी थी. इन एप्लिकेशनों में Tic tok भी शामिल था. 

17 करोड़ यूजर्स का बाजार दूसरे वेंचर्स को मिला   

Tiktok के अचानक इंडियन नेटवर्क से बैन लगने पर वह प्ले स्टोर्स से गायब हो गया जिससे तकरीबन 17 करोड़ यूजर्स काफी मायूस हो गए थे. लेकिन बाद में कई शॉर्ट वीडियो एप्लिकेश्नस ने यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया. इसमें सबसे ज्यादा कामयाबी फेसबुक के इंस्टाग्राम को मिला. इंस्टाग्राम ने TikTok जैसी सेवाएं देकर उसके काफी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें