How to Delete Threads Account: मेटा ने मंगलवार को घोषणा की कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स यूजर्स अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किए बिना अपनी प्रोफाइल को डिलीट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि कम्युनिटी से मिले फीडबैक के आधार पर, थ्रेड्स यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत अन्य ऐप्स पर अपने पोस्ट के ऑटोमैटिक शेयरिंग को बंद करने देगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट किए बिना कर सकेंगे थ्रैड्स अकाउंट डिलीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोसेरी ने थ्रेड्स पर पोस्ट किया, "हम आपके लिए अपने थ्रेड्स प्रोफाइल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अलग से हटाने का एक पैटर्न पेश कर रहे हैं." अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को हटाने के लिए, सेटिंग्स, अकाउंट, डिलीट या डीएक्टिवेट प्रोफाइल पर जाएं और फिर डिलीट का ऑप्शन सलेक्ट करें. अगर आप अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल को स्थायी रूप से हटाना नहीं चाहते हैं, तो आप इसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं.

प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक फीचर पेश किया है जो लोगों के लिए सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर थ्रेड्स पोस्ट देखना आसान बनाती है, ताकि आपके ऑडियंस का विस्तार करने और आपकी पहुंच बढ़ाने में मदद मिल सके.मोसेरी ने कहा, "हमने फीडबैक सुना है कि आप एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं, इसलिए हम थ्रेड्स के बाहर प्रदर्शित होने से बचने का एक तरीका पेश कर रहे हैं."

थैड्स के हैं 100 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अनुसार, थ्रेड्स के अब 100 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. मोसेरी ने कहा कि अलग-अलग ऐप और नए एक्सपीरियंस के लिए थ्रेड्स एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) पर काम कर रही है.

Threads अकाउंट कैसे डिलीट करें?

नए अपडेट के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में ही Threads अकाउंट को डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा. 

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट में जाएं
  • अब ऐप की सेटिंग में जाकर Threads प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करना होगा 
  • फिर Delete या Deactivate प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा
  • यहां से अपनी सुविधानुसार आप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं या फिर डी-एक्टिवेट कर सकेंगे.