Thomson ने इंडियन मार्केट में पेश किया टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन की सीरीज, जानिए कीमत से लेकर खास फीचर्स, सबकुछ
Thomson ने इंडियन मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. जिसमें टीवी से लेकर ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन शामिल है.
Thomson New Products Launched:थॉमसन ने भारत में अपने कस्टमर्स के लिए QLED,OATH PRO MAX,और FA सीरीज में टीवी की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है. साथ ही इस कंपनी ने इंडियन मार्केट में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को भी बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. खास बात ये है कि इस वॉशिंग मशीन का मैन्यूफैक्चर भारत में किया गया है. बता दें कि जहां टीवी की कीमत 17 हजार रुपये से शुरु होती है. वहीं ये वॉशिंग मशीन को 13 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. ये सारे प्रोटक्ट्स Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में अवेलेबल हैं. यहां जान लिजिए किन फीचर्स ले लैस हैं थॉमसन के नए प्रोडक्ट्स.
FA TV के फीचर और कीमत
ये टीवी Realtek Processor के साथ आता है साथ ही इसमें प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि 30W स्पीकर्स, बेजल लेस डीजाइन, 6000 से ज्यादा एप्स और गेम्स मौजूद है जिसमें Netflix, Prime video, Disney+ Hotstar, Voot शामिल हैं. गूगल प्ले स्टोर में 500,000 टीवी शो यूजर्स को मिलेंगे.
इस टीवी की कीमत 17,499 रुपये है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Google TV फीचर और कीमत
4K डिस्प्ले के साथ Dolby Vision HDR 10+ को सपोर्ट करता है. टीवी में डॉलबाय एटम्स, डॉलबाय डिजिटल प्लस, 40W डॉलबाय ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स, 2GB RAM,16GB ROM और डूअल बैंड (2.4+5)GHz के साथ कई कूल फीचर्स भी हैं जैसे Wi-Fi और Google TV. इस 55inch के टीवी की कीमत लगभग 32,999 रुपये है.
Thomson's QLED TV फीचर और कीमत
ये टीवी पूरा तरह से फ्रेमलेस है और Dolby Vision HDR 10+ को सपोर्ट करता है. बता दें कि इसमें डॉलबाय एटम्स, डॉलबाय डिजिटल प्लस, 40W डॉलबाय ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स, 2GB RAM,16GB ROM और डूअल बैंड (2.4+5)GHz जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस 43inch टीवी को कस्टमर मात्र 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये सारे टीवी इसलिए हैं खास
थॉमसन भारत का ऐसा पहला मैन्यूफैक्चरर है जो Google Licensed टीवी प्रड्यूस करता है. 10,000 से ज्यादा एप्स और गेम्स मिलते हैं साथ ही ये पूरी तरह से बेजल-लेस हैं और एयर स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं. इन्हें रोज गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. ये कुछ फीचर हैं जो इन्हें खास बनाते हैं:
मल्टीपल अडल्ट और चाइल्ड प्रोफाइल को सपोर्ट करता है.
परसनलाइज्ड कंटेंट पर फोकस करता है.
इसमें मैन्युअल कंट्रोल है
मुवीज और सीरीज को फोन से ही प्रोफाइल में सेव कर सकते हैं.
Google tv app से टीवी को कंट्रोल किया जा सकता है.
लॉन्च की ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन
थॉमसन ने न्यू प्रोडक्ट्स में एक ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को भी लॉन्च किया है.
भारत में इसका मैन्युफैक्चर किया गया है और ये नई मशीनें सर्वोत्तम यूरोपीय डिजाइन से लैल हैं जो थॉमसन को इंडियन मार्केट में बाकी कंपनियों से अलग करती हैं.
क्या है फीचर और कीमत
900 RPM ले लैस है, साथ ही इसमें वॉटर रीयूज की ऑप्शन है जिसकी वजह से पानी को दो से तीन बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
Dealyed Start की मदद से अपने हिसाब से सेटिंग करके लॉन्ड्री का टाइम सेट कर सकते हैं.
Fuzzy logic ये सेंस कर लेता है कि कपड़े धोने में कितना पानी इस्तेमाल होगा.
Child LOck- इस फीचर की मदद से बच्चों को मशीन से दूर रखा जा सकता है.
Tub clean - कपड़े धोने के बाद वॉशिंग मशीन अपने आप साफ हो जाएगी.
Quick wash- इस फीचर की मदद से कपड़ो को केवल 15 मिनट के अंदर धो सकते हैं.
Digital control display और error detection- इनसे आप मॉनिटर कर सकते हैं जैसे वॉटर लेवल कितना है साथ ही कितनी स्पिन स्पीड है.
Auto Unbalancing -अक्सर वॉशिंग मशीन में चलाते समय अवाज आतीं हैं लेकिन इस फीचर से कोइ आवाज नहीं होगी.
Energy Efficient-वॉशिंग मशीन केवल 220 v की एनर्जी को कन्ज्यूम करती है.
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरु होकर 21,449 तक जाती है. बता दें कि 9kg कैपेसिटि के लिए 18,999 रुपये, 10kg के लिए 20,499 और 11kg कैपेसिटि के लिए 21,446 रुपये देने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST