एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन के साथ करते हैं ये गलतियां, बदल डालें ये आदतें वरना डिब्बा बन जाएगा आपका फोन
एंड्रॉइड यूजर्स स्मार्टफोन का यूज करते समय कई गलतियां करते हैं जिससे फोन की लाइफ कम हो जाती है. जानें ऐसी क्या गलतियां हैं जिनसे आपको बचना चाहिए.
कई लोग अपने शौक पूरा करने के लिए स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कुछ लोग जरूरतों को पूरा करने के लिए. अक्सर एंड्रॉइड यूजर्स की यह शिकायत होती है कि स्मार्टफोन ज्यादा दिन नहीं चलते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि स्मार्टफोन को कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है. फोन का इस्तेमाल करते वक्त लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे बाद फोन की परफोर्मेंस पर असर पड़ता है और धीरे-धीरे फोन कबाड़ हो जाता है. जानें ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनसे आपको बचना चाहिए.
1. गलत चार्जर यूज करना
कई यूजर्स को यह गलतफहमी होती है कि सभी चार्जर एक जैसे होते हैं. ऐसे में दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करने से फोन तो चार्ज हो जाता है लेकिन फोन की बैटरी या परफॉर्मेंस पर नुकसान पहुंचाता हैं. इसलिए आप अपने फोन के साथ मिले चार्जर से ही फोन चार्ज करें. अगर आप अपने फोन को किसी थर्ड पार्टी चार्जर से चार्ज कर रहे हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि इस्तेमाल किए जाने वाला चार्जर लोकल तो नहीं है.
2. फोन की बैटरी को जीरो तक पहुंचने से रोकें
अगर फोन की बैटरी को आप चार्जिंग से पहले बार-बार जीरो तक पहुंचने देंगे, तो इससे प्रीमैच्योर बैटरी डिग्रेडेशन का खतरा बढ़ जाता है. स्मार्टफोन्स में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरीज 20 से 80 प्रतिशत के बीच चार्ज में अच्छा परफॉर्म करती हैं.
3. टेम्पर्ड और कवर लगाएं
अपने स्मार्टफोन पर हमेशा टेम्पर्ड और कवर लगा कर रखें. अगर फोन गिर जाए तो ये फोन को स्क्रैच, टूट फूट से बचाने में मदद करती है.
4. सॉफ्टवेयर अपडेट्स को न करें इग्नोर
अगर आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को समय से अपडेट नहीं कर रहे हैं तो इससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. साथ ही फोन में सिक्योरिटी का भी खतरा पैदा हो जाता है. अपडेट्स में आमतौर पर ऑप्टिमाइजेशन्स होते हैं जो आपके डिवाइस की एफिशिएंसी को एन्हांस करते हैं.
5. स्टोरेज न भरें
फोन की स्टोरेज के लगभग फुल हो जाने से इसकी परफॉर्मेंस भी घट जाती है. फोन स्लो हो जाता है. ऐसे में कोशिश करें कि फोन से गैरजरूरी फाइल्स, फोटोज और ऐप्स को डिलीट करते रहें.
6. चार्ज के दौरान फोन यूज न करें
आजकल लोगों को स्मार्टफोन्स से इतना लगाव है गया है कि चार्जिंग के दौरान भी फोन यूज करने लगते हैं. इससे बैटरी पर प्रेशर पड़ता है. इसलिए आप ऐसी गलती न करें.