टेलिकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने केबल नेटवर्क ग्राहकों को नए साल पर बड़ी सौगात दी है. ट्राई ने नई टैरिफ लिस्‍ट जारी की है, जिसमें ग्राहक को अब 130 रुपए में 200 चैनल फ्री मिलेंगे. जबकि पहले 130 रुपए में 100 चैनल फ्री मिलते थे. यह व्‍यवस्‍था 1 मार्च 2020 से लागू होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही नहीं ट्राई ने एक और बदलाव यह किया है कि 12 रुपए से ज्यादा कीमत वाले चैनल बुके का हिस्सा नहीं होंगे. कंपनियों को टैरिफ की जानकारी 15 जनवरी को वेबसाइट पर डालनी होगी. 

नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था

आपको बता दें कि ट्राई ने बीते साल नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था लागू की थी. इसमें दर्शकों को सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करना पड़ता है, जिन्हें वे देखना चाहते हैं. पहले ब्रॉडकास्टर्स पैकेज में चैनल देते थे, यानि मनपसंद चैनल देखने के लिए कुछ ऐसे चैनल्स के लिए भी पैसे देने पड़ते थे, जो आप कभी नहीं देखते.

पहले की व्‍यवस्‍था

ट्राई ने जब नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था लागू की थी, उसमें टीवी दर्शकों को 100 फ्री टू एयर चैनल दिए गए थे. इनमें 26 चैनल दूरदर्शन के हैं. इसके लिए उन्हें टैक्स हटाकर 130 का भुगतान करना था. इसके अतिरिक्त अपने मनपसंद चैनल के देखने के लिए तय रकम का पेमेंट करना पड़ता है. सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने अपने पैकेज एनाउंस कर रखे हैं.

नई ब्राडकास्ट टैरिफ व्यवस्था आने के वक्‍त आशंका बनी थी कि केबल TV और DTH ग्राहकों के बिल में बढ़ोतरी होगी. ऐसा दावा क्रिसिल की रिपोर्ट में था कि नए नियमों से केबल टीवी और डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ग्राहकों का बिल बढ़ गया है.

 

ट्राई ने कहा था कि यह रिपोर्ट गलत है. ट्राई ने स्पष्ट किया है कि नियमों के तहत सर्विस प्रोवाइडश्र ग्राहकों को नेटवर्क कैपिसिटी फीस में छूट दे सकते हैं या इसे पूरी तरह मुफ्त कर सकते हैं.